बाइकों में टक्कर, युवक की मौत, चचेरा भाई घायल
Lalitpur News - बाइकों में टक्कर, युवक की मौत, चचेरा भाई घायलहालत गंभीर होने पर घायल को जिला अस्पताल से झांसी किया रेफरबानपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत पुरातिगैला के नजदी
ललितपुर। बानपुर थाना अन्तर्गत महरौनी बानपुर मार्ग स्थित पुरातिगैला के पास दो बाइकों के भीषण भिड़ंत हो गयी। इस दौरान एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना बानपुर अन्तर्गत मोगान ग्राम पंचायत निवासी 32 वर्षीय कांशीराम पुत्र वीरेंद्र अहिरवार अपने चचेरे भाई अमर सिंह पुत्र ग्यासी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर महरौनी गया था। महरौनी में बाइक की किश्त जमा करने के बाद वह दोनों बाइक पर सवार होकर अपने घर लौटने के लिए चल दिए। अभी वह लोग महरौनी बानपुर मार्ग स्थित पुरातिगैला के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही एक बाइक ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच्ी पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी भिजवाया। यहां के चिकित्सकों ने चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान कांशीराम को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके चचेरे भाइ को जिला चिकित्सालय रेफर किया। एंबुलेंस से घायल को जिला चिकित्सालय लगा गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद घायल को मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया। गंभीर हालत में घायल को झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा रहा। मृतक के भाई ने बताया कि कांशीराम तीन भाइयों और एक बहन में दूसरे नंबर का था। उसकी एक पुत्र और एक ही पुत्री है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।