Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsTragic Accident District Information Officer s Wife Killed in Truck Collision

जिला सूचना विज्ञान अधिकारी की पत्नी को ट्रक ने रौंदा, मौत

Lalitpur News - जिला सूचना विज्ञान अधिकारी की पत्नी को ट्रक ने रौंदा, मौतपांच वर्षीय पुत्र और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को भी आईं चोटेंझांसी बाईपास पर नवीन गल्ला मण्

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरFri, 21 Feb 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी की पत्नी को ट्रक ने रौंदा, मौत

ललितपुर। पत्नी और बच्चे के साथ हंसते मुस्कुराते सगाई कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे जिला सूचना विज्ञान अधिकारी की स्कूटी में एक अनियंत्रित ट्रक ने नवीन गल्ला मण्डी के नजदीक टक्कर मार दी और उनकी उप डाकपाल पत्नी को रौंदते हुए निकल गया। हादसे में महिला की मौत हो गयी और पिता पुत्र चोटिल हो गए। पलक झपकते खुशियां मातम में तब्दील हो गयीं। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के पद पर तैनात कोतवाली सदर अन्तर्गत झांसी बाईपास स्थित नवीन गल्ला मण्डी के नजदीक एक ट्रक ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मारी और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चालीस वर्षीय अर्पित जैन बीती रात अपनी पत्नी सैंतीस वर्षीय उप डाकपाल सिम्मी जैन व पांच वर्षीय पुत्र अयांश जैन के साथ स्कूटी पर सवार होकर एक सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने झांसी बाईपास स्थित गेस्ट हाऊस जा रहे थे। वह नवीन गल्ला मण्डी के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे सड़क की तरफ उनकी पत्नी गिर पड़ी और दूसरी ओर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी व उनका पुत्र जा गिरे। जब तक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सम्भलते तब तक चालक ने ट्रक का पहिया उनकी पत्नी पर चढ़ा दिया था। दुर्घटना को देख आस पास भीड़ जमा हो गयी। किसी तरह संभले जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पत्नी और बच्चे को लेकर आटो में बैठे और जिला चिकित्सालय गए। यहां चिकित्सकों ने उनकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया। वहीं चुटहिल पिता पुत्र का उपचार किया। घटना की जानकारी होते ही जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अंकुर श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. इम्तियाज अहमद आदि जिला चिकित्सालय पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी की पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें