यूपीएस, एनपीएस से बेहतर पर ओल्ड इज गोल्ड
Lalitpur News - यूपीएस, एनपीएस से बेहतर पर ओल्ड इज गोल्डएनपीएस में जमा पूंजी का 60 फीसद मिलेगा, यूपीएस में कुछ हाथ नहीं आएगायूनिफाइड पेंशन स्कीम की समीक्षा में जुट गए
ललितपुर। नयी पेंशन स्कीम का लंबे समय से विरोध करते चले आ रहे शिक्षकों व कर्मचारियों ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम की समीक्षा शुरू कर दी। जानकारों के मुताबिक ओपीएस में अंतिम वेतन भुगतान का 50 प्रतिशत जबकि यूपीएस में अंतिम 12 महीनों के वेतन का औसत निकाल उसका 50 प्रतिशत पेंशन निर्धारित होगी। ओपीएस में सातवें पे कमीशन के अनुसार 20 साल की सेवा पर पूर्ण पेंशन और यूपीएस में 25 वर्ष की सेवा पर पूरी पेंशन की व्यवस्था है। एनपीएस में कुल जमा पूंजी का 60 प्रतिशत कर्मचारी को प्राप्त होगा। वहीं यूपीएस में एनपीएस के अन्तर्गत जमा पैसों में से कुछ भी नहीं मिलेगा। पुरानी पेंशन स्कीम में पूर्ण सेवा पर पूरी ग्रेच्युटी मिलती थी लेकिन यूपीएस में ग्रेच्युटी को पेचीदा बना दिया गया है। जिसका अनुमान कर्मचारी नहीं लगा सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।