Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsSudden Death of Police Sub-Inspector in Lalitpur Heart Attack Suspected

जाखलौन में तैनात दरोगा की हार्ट अटैक से मौत

Lalitpur News - जाखलौन में तैनात दरोगा की हार्ट अटैक से मौत सुबह अचानक बिगड़ी थी तबीयत, मेडिकल कालेज में थमी सांस कुछेक दिनों पहले ही झांसी जनपद से ललितपुर हुआ था तबाद

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरSat, 14 Dec 2024 11:09 PM
share Share
Follow Us on

ललितपुर। थाना जाखलौन में तैनात एक उपनिरीक्षक की अचानक तबीयत बिगड़ गयी। उनको आनन फानन में जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस अफसर अस्पताल गए और मृतक के परिजनों को घटना से अवगत कराया। थाना जाखलौन में तैनात रामकरन (57) का कुछ दिनों पहले ही झांसी से ललितपुर स्थानांतरण हुआ था। शनिवार सुबह अनाचक उनकी तबीयत बिगड़गी चली गयी। साथी पुलिस कर्मी उन्हें लेकर मेडिकल कॉलेज आए। यहां चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया उपनिरीक्षक की मौत दिल के दौरे से होनी बताई गई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय समेत अन्य पुलिस अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। मृतक उपनिरीक्षक के परिजनों को सूचना दी गई। उपनिरीक्षक के दो बेटे हैं, जिनमें एक जौधपुर तो दूसरा दक्षिण भारत में परीक्षा देने गया हुआ है। रामकरन कुछ दिन पहले ही झांसी जिले से स्थानांतरित होकर ललितपुर आए थे और उन्हें थाना जाखलौन में तैनाती मिली थी। वह थाना परिसर स्थित आवास में रह रहे थे। शनिवार सुबह वह सोकर उठे और उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ। इसके बाद उन्होंने मौजूद सफाई कर्मचारी से दवा लाने को कहा। जब सफाई कर्मचारी वापस लौटा, उपनिरीक्षक की हालत खराब हो चुकी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें