चहुंओर शीतलहर का कहर, राहत को जलाए अलाव
Lalitpur News - ललितपुर में बृहस्पतिवार को शीतलहर ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कहर बरपाया। सरकारी दफ्तरों में सन्नाटा छा गया और लोग अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने की कोशिश करते रहे। दिनभर काले बादल छाए रहे, जिससे...
ललितपुर। बृहस्पतिवार को शीतलहर जनपद के शहरी और ग्रामीण इलाकों में दिनभर कहर बरपाती रही। भीड़भाड़ वाले सरकारी दफ्तरों में सन्नाटा छाया रहा। आकाश में भगवान भास्कर को बादल घेरे रहे और जमीन पर सर्दी के साथ चलती बर्फीली हवाओं ने हाड़ कंपा दिए। इस भीषण सर्दी से राहत पाने के लिए सरकारी कार्यालयों के साथ जगह जगह अलाव जलाए गए। बीती देर रात ही पारा तेजी के साथ नीचे गिरना शुरू हो गया था। रात होते होते सर्दी चरम पर पहुंच गयी थी। जिस कारण इधर उधर घूम रहे लोग अपने घरों को चले गए और भोजन आदि करके सो गए। बृहस्पतिवार सुबह रजाई से निकलते ही हाड़ कंपाने वाली सर्दी का अहसास हुआ, तो किसी ने हीटर चलाया तो कहीं लकड़ी का इंतजाम करके अलाव जलाए गए। सर्दी से राहत पाने के इस प्रयास के चलते दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो गयी। अलाव के पास बैठकर लोगों ने चाय और नाश्ता किया। फिर स्नान ध्यान की बारी आई। सर्दी का असर सरकारी कार्यालयों पर भी नजर आया। दिनभर भीड़भाड़ वाले कलेक्ट्रेट में सन्नाटा पसरा रहा। शिकायतें और समस्याएं बताने वाले इक्का दुक्का लोग ही नजर आए। विकास भवन में भी आम दिनों की तरह लोगों की चहल पहल कम नजर आई। मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के बाहर कैंटीन के पास लकड़ियों का इंतजाम करके कर्मियों ने अलाव जलाया और हाथ पांव सेकते नजर आए। पास में ही निर्वाचन कार्यालय के पास पेड़ के पत्तों को जलाकर कर्मी सर्दी से राहत पायी। विकास भवन के प्रथम तल पर लघु सिंचाई कार्यालय में कर्मियों ने रूम हीटर जलाकर काम काज निपटाया। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में भी ग्राम प्रधान और सचिव नहीं दिखाई दिए। विभाग में सन्नाटा पसरा रहा और विभागीय कर्मचारी कार्यालय परिसर में अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने का प्रयास करते रहे। इसके अलावा निजी तौर पर भी लोगों ने दुकानों और दफ्तरों के बाहर अलाव जलवाए। जिनको देखकर राहगीर रुककर हाथ पांव सेकने के बाद ही गंतव्य की ओर जाते दिखाई दिए। ग्रामीण इलाकों में भी सर्दी का जबरदस्त असर रहा। सुबह से लेकर शाम कब हो गयी कुछ पता नहीं चला। लोग दिनभर अलाव के आस पास बैठे रहे। सुबह से लेकर देर शाम तक आसमान में काले घने बादल छाए रहे। जिसकी वजह से भगवान भास्कर के दर्शन नहीं हुए। ऐसे में सर्दी का असर और भी अधिक रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।