सीएमआईएस पोर्टल पर प्रगति सुधारें अधिकारी: डीएम
सीएमआईएस पोर्टल पर प्रगति सुधारें अधिकारी: डीएमविभागीय प्रोजेक्ट्स को ससमय पूर्ण कर फीडिंग के दिए निर्देशत्वरित और गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य कराएं का
ललितपुर। शुक्रवार को जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में सीएमआईएस पोर्टल पर विभागवार प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें उक्त पोर्टल पर विभागवार फीड प्रगति पर अधिकारियों को निर्देश दिये गए। डीएम ने कहा कि अफसर विभागीय प्रोजेक्ट समय से पूर्ण करवाकर पोर्टल पर नियमित रूप से प्रगति अपलोड करते रहें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं इसकी निगरानी करते हैं। इसलिए पूरी गंभीरता के साथ कार्य करें। इसमें लारवारही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने वन विभाग अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद के मानचित्र पर वन विभाग की भूमि चिन्हित कर सभी कार्यदायी संस्थाओं को मानचित्र उपलब्ध कराएं। साथ ही अनावश्यक कोई भी विकास कार्य न रोकें। ऊर्जा विभाग की समीक्षा में पाया गया कि विगत एक माह से कोई प्रगति अपलोड नहीं की गई। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्राजेक्ट्स की अद्यतन रिपोर्ट अपलोड कराने के डीएम ने निर्देश दिये। कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल ने जिला कारागार में आवासों के निर्माण की अद्यतन रिपोर्ट व हैण्डओवर की कार्रवाई के लिए फाइल चलाने की जानकारी दी। जल निगम शहरी की समीक्षा में बताया गया कि वर्तमान में 03 टंकियों का निर्माण कराया जा रहा है। जिनसें 23,000 कनेक्शन किये जायेंगे। इसी प्रकार जल निगम ग्रामीण की समीक्षा में बताया गया कि ग्रामीण पेयजल योजनाओं में पेयजल आपूर्ति वाले ग्रामों की सूचना अपलोड करायी जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. इम्तियाज अहमद, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. देवेन्द्र पाल सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण अवनीश सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।