सुम्मेरा तालाब की बदलेगी तस्वीर, बनेगा पाथ-वे, लगेगी स्टील रेलिंग और लाइटिंग
Lalitpur News - ललितपुर के सुम्मेरा तालाब का जल्द ही नवीनीकरण किया जाएगा। नए पाथ-वे, स्टील रेलिंग, और लाइटिंग के साथ-साथ शौचालय जैसी सुविधाएं भी विकसित होंगी। इसके लिए 2 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। जिलाधिकारी ने...
ललितपुर। शहर स्थित अतिप्राचीन सुम्मेरा तालाब की सूरत बहुत जल्द बदलने वाली है। टहलने के लिए यहां नया आकर्षक पाथ-वे बनाया जाएगा। स्टील की रेलिंग लगेंगी और हर तरफ लाइटें जगमगाएंगी। शौचालय सहित अन्य सुविधाओं का भी यहां विकास किया जाएगा। अमृत योजनान्तर्गत इसके लिए दो करोड़ रुपये शासन ने स्वीकृत किए हैं। नगर पालिका परिषद स्थित तालाबपुरा के अतिप्राचीन सुम्मेरा तालाब की दशा किसी के छिपी नहीं है। बीते वर्षों में इस तालाब की सफाई करवाकर इसके घाट दुरुस्त कराए गए थे। चारों ओर पौधारोपण संग इसकी सड़क को भी दुरुस्त कराया गया था। इसके बाद जरूरी कार्य ठप पड़ गए थे। अब इस तालाब की सूरत बदलने वाली है। यहां जनसुविधाओं के विकास संग लोगों के लिए इसको अत्याधुनिक तकनीक से लैस किया जा रहा है। शुक्रवार को तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि यहां पर संचालित वोट क्लब की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इसको आधुनिक तकनीक से लैस करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टग स्थापित किया जाएगा। जिसके माध्यम से सुबह और शाम मधुर संगीत चलेगा, साथ ही यहां पर फ्री वाईफाई लगाया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे भी लगवाये जायेंगे। जिनके माध्यम से यहां आने जाने वालों पर नजर रखी जाएगी। गड़बड़ी होने पर आरोपित को आसानी से पकड़ा जा सकेगा। इसके अलावा जरूरी स्थानों पर चहारदीवारी और तार फैंसिंग भी कराई जाएगी। लोगों के टहलने को पाथ-वे, पेवर ब्रिक्स, कर्ब स्टोन लगाए जाएंगे। मखमली घास के बीच बैठने को बैंच लगाई जाएंगी। शौच के लिए महिला व पुरुष शौचालय भी बनाए जाएंगे। तालाब का गहरीकरण और साफ सफाई कराई जाएगी। राउन्डीड हट, स्टील रेलिंग, लाइटिंग आदि का कार्य अमृत योजना के अन्तर्गत किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि यह कार्य 01 करोड़ 80 लाख 03 हजार रुपये की लागत से कराए जाएंगे। इसके अलावा इसके संचालन और रखरखाव पर 20 लाख रुपये खर्च होंगे। इस प्रकार प्राजेक्ट की कुल लागत 02 करोड़ 03 हजार रुपए है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यह भी कहा कि कार्य की गुणवत्ता दुरुस्त रहनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।