Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ललितपुरRamayana Exam Organized by VHP Engages 1000 Students in Lalitpur

‘रामायण परीक्षा में एक हजार बच्चों ने लिया हिस्सा

ललितपुर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा 'रामायण परीक्षा' का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 1000 बच्चों ने भाग लिया। इस परीक्षा का उद्देश्य बच्चों को रामायण पढ़ने और संस्कारों को जीवन में अपनाने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरSat, 23 Nov 2024 10:03 PM
share Share

ललितपुर। विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में ‘रामायण परीक्षा जिले के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित की गयी। जिसमें लगभग 1000 बच्चों ने भाग लिया। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के बाद विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरुस्कार दिए जाएंगे। विश्व हिन्दू परिषद के जिलामंत्री रामेश्वर मालवीय ने बताया कि संगठन ने स्कूलों में बच्चों को पुस्तकें मुहैया कराई थीं। अब उक्त पुस्तक के आधार पर प्रश्न पत्र तैयार करके एक परीक्षा आयोजित की गयी। जिसका प्रमुख उद्देश्य बच्चे रामायण को पढ़ें और संस्कारों को अपनी जीवन की पूंजी बनाकर समाज और देश को आगे ले जाएं। जिला संस्कार प्रमुख डॉक्टर प्रबल सक्सेना ने बताया कि यह परीक्षा कक्षा 06 से 08 तक के बच्चों के बीच कराई गई है। प्रत्येक स्कूल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों को पुरुस्कृत किया जाएगा। सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमण पत्र वितारित किये जायेंगे। यह परीक्षा सेंट्रल पब्लिक स्कूल, एबीएम इंटर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, शिक्षा कर्नल एकेडमी, रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल, नेशनल कन्वेंट स्कूल, लिटिल फ्लावर स्कूल, रामरतन विद्या मंदिर, प्रशांति विद्या मंदिर नई बस्ती, देवलिया पब्लिक स्कूल, प्रशांति विद्या मंदिर गोविंद नगर, बालाजी विद्या मंदिर जखौरा, जीवन शिल्प इंटर कालेज बानपुर में आयोजित की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें