Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsProtests Erupt Among Lawyers Against Advocate Amendment Bill 2025 in Madawara

जलाई बिल की प्रतियां, काली पट्टी बांध किया विरोध

Lalitpur News - फोटो- 2कैप्सन- तहसील प्रांगण में बिल की प्रतियां जलाकर विरोध करते अधिवक्ताजलाई बिल की प्रतियां, काली पट्टी बांध किया विरोध अधिवक्ताओं ने मड़ावरा में तह

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरFri, 21 Feb 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
जलाई बिल की प्रतियां, काली पट्टी बांध किया विरोध

मड़ावरा। अधिवक्ता संशोधन विधेयक-2025 को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया है। शुक्रवार को बार एसोसिएशन मड़ावरा के नेतृत्व में वकीलों ने तहसील गेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ताओं के खिलाफ एक्ट लाकर साजिश की जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने बिल की प्रतियां जलाईं और अफसरों को ज्ञापन सौंपा। तहसील में शुक्रवार को बार एसोसिएशन मड़ावरा के अध्यक्ष बृजलाल साहू की अध्यक्षता में मड़ावरा के अधिवक्ताओं की एक बैठक अधिवक्ता संघ के सभागार में आयोजित हुई। बैठक के बाद अधिवक्ताओं ने बांह में काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत सरकार के अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 का विरोध किया और इसको तत्काल वापस लेने के लिए मांग की। बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने बांह पर काली पट्टी बांध इस बिल का विरोध किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी किया। अधिवक्ता संघ ने निर्णय लिया कि 25 फरवरी को तहसील के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे और कार्यालय का घेराव करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा गया। इस मौके पर बृजलाल साहू, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह तोमर, जयराम सिंह पटेल, भरत सिंह लोधी, शीलचंद अहिरवार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें