Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsPolice Successfully Arrest Eight Wanted Criminals in Madavara and Madanpur

मड़ावरा ने 07 व मदनपुर पुलिस ने 01 वारण्टी दबोचा

Lalitpur News - मड़ावरा ने 07 व मदनपुर पुलिस ने 01 वारण्टी दबोचापकड़े गए सभी वारंटी अलग-अलग मामलों में चल रहे थे वांछित दिदौनिया/मड़ावरा। न्यायालय में विचाराधीन चल रहे म

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरSun, 19 Jan 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on

दिदौनिया/मड़ावरा। न्यायालय में विचाराधीन चल रहे मामले में वांछित चल रहे आठ वारंटियों को गिरफ्तार करने में थाना मड़ावरा और मदनपुर पुलिस ने सफलता हासिल की है। सभी वारंटियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी मड़ावरा राजेश कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में थाना थाना मड़ावरा पुलिस द्वारा अलग अलग मामलो में बांछित चल रहे सात वारंटी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये वारंटियों में अवधेश पुत्र मोहनलाल निवासी बम्होंरी कला, लल्ले पुत्र पर्वत अहिरवार निवासी ग्राम सौरई, सरमन पुत्र हल्के कुशवाह, दूरजू पुत्र रल्ली, अमान पुत्र दूरजू निवासीगण गोरा कला, पप्पू पुत्र बहादुर लोधी निवासी बम्होंरीकला और रामस्वरूप पुत्र ख़डी अहिरवार निवासी ग्राम धवा शामिल हैं। उधर, मदनपुर पुलिस ने वारण्टी चार्ली राजा पुत्र गनेश सिंह निवासी पहाड़ी कला को गिरफ्तार करके अग्रिम कार्रवाई की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें