एलयूसीसी के मुख्य सरगना समीर अग्रवाल पर 50 हजार रुपये ईनाम
एलयूसीसी के मुख्य सरगना समीर अग्रवाल पर 50 हजार रुपये ईनाम08 राज्यों के 22 जनपदों से हजारों करोड़ रुपये लेकर दुबई में बना लिया ठिकानापुलिस अधीक्षक की स
एलयूसीसी के मुख्य सरगना समीर अग्रवाल पर 50 हजार रुपये ईनाम
08 राज्यों के 22 जनपदों से हजारों करोड़ रुपये लेकर दुबई में बना लिया ठिकाना
पुलिस अधीक्षक की संस्तुति पर पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र ने की कार्रवाई
ललितपुर,संवाददाता। बहुत कम समय में रुपये को कई गुना करने का भरोसा देकर भोलीभाली जनता से हजारों करोड़ रुपये ठगने वाले चिटफंड कंपनी एलयूसीसी के सरगना समीर अग्रवाल पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक की संस्तुति पर डीआईजी कलानिधि नैथानी ने उस पर ईनाम की धनराशि 25,000 से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी।
बुंदेलखंड स्थित ललितपुर जनपद चिटफंड कंपनी के शातिर ठगों के लिए बहुत ही मुफीद स्थान रहा। यहां पिछले बीस वर्षों से ठगों का एक गिरोह जनपदवासियों से ठगी में जुटा है। इस गिरोह के शातिर सदस्यों ने लोगों को कम समय में धनराशि दुगनी करने का झांसा देकर उनकी जमा पूंजी कंपनी में निवेश करवा दी। परिपक्वता तिथि आते ही भुगतान के बजाए इन ठगों ने निवेशकों का यह पैसा दूसरी चिटफंड कंपनी बनाकर उसमें जमा करा दिया। कई वर्ष इसी तरह गुजर रहे और निवेशक धनराशि के कई गुना होने का इंतजार करते रहे। दुबारा परिपक्वता तिथि आने से पहले ही गिरोह के कई शातिर बदमाश मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल भाग गए। उक्त जनपदों में भी इन्होंने ठगी शुरू कर दी। इस तरह जनता से ठगे गए हजारों करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में जमीन के कारोबार में खपाए। इनमें से कुछ के सिंगापुर, दुबई में भी कारोबार संचालित हैं। निवेश किया धन वापस नहीं मिलने पर लोग प्रशासन व पुलिस अफसरों के पास गए। उनकी शिकायतों पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज किए। विवेचना में कई शातिरों को आरोपित बनाया गया। जिनमें से आलोक जैन, रवि शंकर तिवारी, सुरेंद्र पाल, द्वारिका झा सहित कई शातिरों पर ईनाम घोषित करके उनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जबकि एलयूसीसी चिटफंड के मुख्य सरगना एवं सागा ग्रुप के चेयरमैन समीर अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र अग्रवाल निवासी मुंबई हाल पता बिजनेश वे बिल्डिंग नंबर 10, 4 फ्लोर आफिस संख्या 404 दुबई जनपद पुलिस की पकड़ से दूर बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने मुख्य सरगना पर ईनाम की राशि 25,000 से बढ़ाकर 50,000 करने की संस्तुति डीआईजी से की थी। जिस पर डीआईजी ने ईनाम की धनराशि बढ़ा दी। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मुख्य सरगना को दबोचने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस बदमाश की सूचना देने वाले को पुलिस 50,000 रुपये का ईनाम देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।