महाकुंभ के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर सक्रिय रहे पुलिस
Lalitpur News - ललितपुर में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने सैनिक सम्मेलन और मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की। उन्होंने पुलिस कर्मियों की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए और सुरक्षा, सड़क दुर्घटनाओं में...
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने रिजर्व पुलिस लाइन ललितपुर में सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की। जिसमें पुलिस कर्मियों की पारिवारिक व व्यक्तिगत समस्याओं को सुनकर निस्तारण को निर्देश दिए गए। इसके समस्त क्षेत्राधिकारियों, थाना व शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जनपद में आईजीआरएस के बेहतर प्रदर्शन के लिए आईजीआरएस शाखा, थानों में काम करने वाले कर्मियों को सराहा गया और इसी तरह पूर्ण मनोयोग से कार्य करने को प्रेरित किया गया। एसपी ने कहा कि सभी संबंधित को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। प्रयागराज महाकुंभ के दृष्टिगत यात्रियों के आवागमन को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि सार्वजनिक स्थानों पर उचित पुलिस प्रबंध करने को आवश्यक निर्देंश दिये गये। साईबर क्राइम से संबंधित शिकायतों का उचित, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि साईबर वॉलिटियर, डिजिटल वॉरियर का सत्यापन करके आवश्यक कदम उठाएं। ई साक्ष्य के अतर्न्गत अपलोडिंग और फीडिग की कार्रवाई सतप्रतिशत सुनिश्चित करे। सर्दी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए आम जनमानस को घरों के अन्दर या बन्द जगह में अंगीठी, हीटर आदि जलाकर न सोने के लिए जागरुक करने के निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिए। सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से दो व चार पहिया वाहन चालकों को जागरुक करने, यातायात नियमों का पालन करने और कराने को यातायात प्रभारी, समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए। आगामी त्योहारो, राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस आदि को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा, शांति व्यवस्था बनाये रखने को समस्त क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी। आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित शिकायतों का उचित, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के लिए तथा आवेदकों से शत प्रतिशत फीडबैक लेने को निर्देशित किया। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला आरक्षियों का बीट वितरण कर, उन्हे बीट बुक तैयार करने तथा बीट प्रणाली को सुद्ढ बनाने के लिये सभी क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आपरेशन मजनू के अन्तर्गत थाना प्रभारियों को स्वयं समय समय पर जाकर स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों आदि सार्वजनिक स्थानों के बाहर घूम रहे शोहदों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।