Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsPolice Conduct Riot Control Drill and Inspection in Lalitpur

दंगा नियंत्रण का किया अभ्यास, अभिलेख दुरुस्त रखने की हिदायत

Lalitpur News - फोटो- 1कैप्सन- पुलिस कर्मियों से बातचीत करते पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताकदंगा नियंत्रण का किया अभ्यास, अभिलेख दुरुस्त रखने की हिदायतडायल 112, परिवहन

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरFri, 28 Feb 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
दंगा नियंत्रण का किया अभ्यास, अभिलेख दुरुस्त रखने की हिदायत

फोटो- 1 कैप्सन- पुलिस कर्मियों से बातचीत करते पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक

दंगा नियंत्रण का किया अभ्यास, अभिलेख दुरुस्त रखने की हिदायत

डायल 112, परिवहन शाखा, स्टोर, पुलिस मेस, कैंटीन सहित विभिन्न स्थलों को परखा

पुलिस अधीक्षक ने साप्ताहिक परेड का निरीक्षण कर मातहतों को दिए जरूरी दिशा निर्देश

ललितपुर। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति, दंगा व बलवा आदि स्थितियों पर प्रभावी नियंत्रण और उससे निपटने के लिए पुलिस लाइन में बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। इस मौके पर पुलिस अफसरों व कर्मियों ने विभिन्न हथियारों को चलाया। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने साप्ताहिक परेड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स परेड ग्राउण्ड में दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ अधिकारियों और कर्मचारियों ने दंगा नियंत्रण अभ्यास किया। इस मौके पर विभिन्न शस्त्रों और दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का परीक्षण किया गया। पुलिसकर्मियों में से ही बलवाई बने लोगों को तितर-बितर करते हेतु बलवा ड्रिल के अन्तर्गत कार्रवाई करायी गयी तथा पुलिसकर्मियों को दंगा-नियंत्रण उपकरण अश्रु गैस के गोले, टीयर स्मोक सेल, हैंड ग्रेनेड, डाई मार्कर, रबर बुलेट गन, एंटी राइट गन व टीयर गैस गन आदि शस्त्रों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके साथ ही बलवा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया। तदोपरान्त फोर्स को ब्रीफ करते हुये बताया गया कि ड्यूटी के दौरान यदि कोई असामाजिक तत्व सौहार्द, शान्ति व कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करे तो पुलिस उसको तत्काल प्रभाव से विफल कर दे। ड्रिल के दौरान इस तरह के भी अभ्यास कराए गए। इससे संबंधित कार्ययोजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी भी दी गयी। इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण भी किया। उन्होंने पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द, स्टोर, आर्मरी आदि का जायजा लेकर शस्त्रों की साफ-सफाई, उचित व्यवस्था तथा सभी अभिलेखों को अपडेटेड रखने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उन्होंने यूपी 112 के वाहनों को चेक किया तथा उसमें कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारीगणों को निर्देशित किया कि इवेन्ट की सूचना पर अतिशीघ्र पहुंचकर पीड़ित को हरसंभव मदद करें और पीड़ित के साथ शिष्टतापूर्वक व्यवहार करें। डायल 112, परिवहन शाखा, स्टोर, पुलिस मेस, पुलिस स्नानागार, बारबर शाप, बैरकों, पुलिस कैटीन, पुलिस लाइन की विभिन्न मदों को चेक कर उचित साफ सफाई के निर्देश दिये गये। इसके बाद आदेश कक्ष में अर्दली रुम के दौरान प्रशिक्षु अधिकारी, कर्मचारीगण के प्रशिक्षण रजिस्टर, रिज़र्व पुलिस लाइन्स की विभिन्न मदों के रजिस्टरों का अवलोकन भी किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायन राय, क्षेत्राधिकारी लाइन्स रक्षपाल सिंह, प्रतिसार निरीक्षक जगदीश चन्द्र व अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें