Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsPolice Arrest Three Thieves in Lalitpur Jewelry Heist One Escapes

बानपुर की चोरी में तीन बदमाश दबोचे, एक फरार

Lalitpur News - ललितपुर में सराफा दुकान की दीवार तोड़कर लाखों के जेवरात और नगदी चुराने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपितों के पास से तीन लाख रुपये के आभूषण और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। एक बदमाश भागने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरTue, 14 Jan 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on

ललितपुर। बीते दिनों बानपुर थाना से कुछ दूर स्थित सराफा दुकान की दीवार तोड़कर लाखों के जेवरात और नगदी लेकर भागे गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपितों के पास से सोने चांदी के आभूषण और नगदी बरामद हुई। कार्रवाई के दौरान एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुट गयी है। बानपुर थाना अन्तर्गत कस्बा बानपुर में सराफा कारोबारी की दुकान में सेंध लगाकर चोर लाखों रुपये कीमत के सोने व चांदी के आभूषण संग नगदी चोरी कर ले गए थे। जिसके बाद पवन कुमार जैन निवासी कस्बा बानपुर ने थाना पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस प्रकरण के खुलासे में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस आदि की मदद से तीन आरोपितों को कस्बा के पास से ही दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान एक बदमाश पुलिस की गिरफ्त से निकल भागा। पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम धनीराम पुत्र चन्दन कुशवाहा, पुष्पेन्द्र पुत्र रामदास अहिरवार, रामगोपाल पुत्र भइयन कुशवाहा निवासीगण ग्राम मैनवार बताए। इन आरोपितों के पास से तीन लाख कीमत के आभूषण और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। एक बदमाश शिवम् कुशवाहा पुलिस को चमका देकर फरार हो गया। पुलिसिया धरपकड़ के दौरान पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु सुनील भारद्वाज, प्रभारी स्वाट टीम अतुल तिवारी, प्रभारी सर्विलांस आलोक कुमार सिंह अपनी-अपनी टीम के साथ शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें