Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsPolice and Revenue Joint Team Formed for Land Dispute Resolution in Lalitpur

थाना समाधान दिवस में भूमि विवाद के मामलों की भरमार

Lalitpur News - थाना समाधान दिवस में भूमि विवाद के मामलों की भरमारनिस्तारण का निदेश देकर उपजिलाधिकारी ने थाने का किया औचक निरीक्षण ललितपुर। जनपद के समस्त थानों पर शनि

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरSat, 22 Feb 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
थाना समाधान दिवस में भूमि विवाद के मामलों की भरमार

ललितपुर। जनपद के समस्त थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान भूमि विवाद के प्रकरणों की भरमार रही। उपजिलाधिकारी रोशनी यादव ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम गठित कर प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रभारी अशोक कुमार वर्मा को निर्देशित किया कि महाशिवरात्रि और होली के मद्देनजर क्षेत्र में पूरी तरह सक्रियता बरती जाए। होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण कर लें। साथ ही पूर्व में अगर कोई विवाद रहा तो उसे क्रास चेक कर लें। समाधान दिवस के दौरान राजस्व के अधिकारी भी मौजूद रहे मंडावरा गिरार मदनपुर समेत सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने मड़ावरा थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आपराधिक रजिस्टर के अलावा हवालात, शस्त्रों के साथ भवन का जायजा लिया। एसडीएम ने मालगृह, हवालात, कंप्यूटर कक्ष के अलावा पुलिसकर्मियों के आवासों का भी निरीक्षण किया। थाने में दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की स्थिति दखी। उन्होंने बढ़े अपराधों पर अंकुश लगाने संग थाना परिसर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें