महरौनी व बानपुर पुलिस ने दबोचे बारह वारंटी
Lalitpur News - फोटो- 16कैप्सन- पुलिस की गिरफ्त में वारंटीमहरौनी व बानपुर पुलिस ने दबोचे बारह वारंटीताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद न्यायालय में किया पेशअभियान से बदमाशों और

फोटो- 16 कैप्सन- पुलिस की गिरफ्त में वारंटी
महरौनी व बानपुर पुलिस ने दबोचे बारह वारंटी
ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद न्यायालय में किया पेश
अभियान से बदमाशों और वांछितों में मचा हड़कंप
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देश पर जनपद पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई और वारंटियों तथा वांछितों को गिरफ्तार कर रही है। इस क्रम में महरौनी कोतवाली और बानपुर थाना पुलिस ने बारह वारंटियों को दबोचा और अग्रिम कार्रवाई के लिए उनको न्यायालय में पेश किया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए गए अभियान के दौरान थाना महरौनी पुलिस ने सुखदीप पुत्र भगौना अहिरवार निवासी ग्राम चढरऊ, अमित पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम चढरऊ, धनीराम पुत्र हरदास, श्रीराम पुत्र हरदास, रामरतन पुत्र देवी प्रसाद निवासीगण ग्राम कुम्हैडी, संतोष व राकेश पुत्रगण हरगोपाल निवासीगण ग्राम कुम्हैडी, प्रमोद जैन पुत्र हेमन्त जैन निवासी रामलीला मैदान के पास महरौनी, राजन पुत्र ब्रजराज सिंह निवासी ग्राम अगौरा, इमरत पुत्र धनसिंह उर्फ घन्सू निवासी ग्राम पठाविजयपुरा को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया। उधर, बानपुर थाना पुलिस ने मलखू पुत्र हिम्मत सिंह लोधी निवासी ग्राम खाकरौन, विजय पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम डगराना को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।