Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsOne death from Corona 39 new infected found

कोरोना से एक मौत, 39 नये संक्रमित मिले

Lalitpur News - कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिनोंदिन इजाफा होता जा रहा है। इसकी गिरफ्त में आए व्यक्तियों की मौत का सिलसिला भी जारी है। पिछले चौबीस घंटों में एक व्यक्ति की जहां मौत हो गयी तो वहीं उन्तालीस नये...

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरSun, 13 Sep 2020 10:16 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिनोंदिन इजाफा होता जा रहा है। इसकी गिरफ्त में आए व्यक्तियों की मौत का सिलसिला भी जारी है। पिछले चौबीस घंटों में एक व्यक्ति की जहां मौत हो गयी तो वहीं उन्तालीस नये व्यक्ति इसके संक्रमण की गिरफ्त में आए हैं।

जनपद में कोरोना वायरस का संक्रमण जानलेवा हो चुका है। इसकी गिरफ्त में आए व्यक्ति पिछले कई दिनों से मौत का शिकार हो रहे हैं। चौबीस घंटों के भीतर बिरधा ब्लॉक स्थित मैलवारा खुर्द निवासी व्यक्ति मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हो गयी। इसके साथ ही जनपद स्थित विभिन्न नगरीय व ग्रामीण इलाकों में रहने वाले 39 लोग इससे ग्रसित पाये गए। नये पाजीटिव रोगियों को उपचार मुहैया कराने के बाद उनके परिजनों व संपर्क में आए लोगों के नमूने लिये जा रहे हैं। सेनेटाइजेशन व साफ सफाई अभियान भी जारी है। जनपद में अब तक 77,417 व्यक्तियों के नमूने लिये गए। 75,811 की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें से 73,891 व्यक्ति निगेटिव मिले। वहीं 1,947 लोग पॉजिटिव पाये गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें