कारोबारियों से खाली कराए मंडी चबूतरे, जांचे सीसीटीवी कैमरे
फोटो- 1, 2कैप्सन- नवीन गल्ला मंडी के चबूतरे का निरीक्षण करते उप जिलाधिकारी मोहम्मद नासिर, कार्यालय में सीसीटीवी फुटेज जांचते अफसरकारोबारियों से खाली क
फोटो- 1, 2 कैप्सन- नवीन गल्ला मंडी के चबूतरे का निरीक्षण करते उप जिलाधिकारी मोहम्मद नासिर, कार्यालय में सीसीटीवी फुटेज जांचते अफसर
कारोबारियों से खाली कराए मंडी चबूतरे, जांचे सीसीटीवी कैमरे
चबूतरों पर दुबारा कब्जा करने वालों पर लगाए अर्थदंड और निरस्त करें लाइसेंस
अधिकारियों ने कई चबूतरों पर खड़े होकर हटवाए व्यापारियों के बोरे, दी हिदायत
ललितपुर,संवाददाता। झांसी बाईपास स्थित नवीन गल्ला मंडी में किसानों की उपज रखने को बने आठ चबूतरों से कारोबारियों को अपना कब्जा हटाना पड़ा। गुरूवार को उप जिलाधिकारी मोहम्मद नासिर और प्रभारी मंडी सचिव सत्येंद्र ने निरीक्षण के दौरान खड़े होकर कारोबारियों के बोरों को हटवाया और कड़ी कार्रवाई की हिदायत दी।
ललितपुर जनपद का प्रमुख पेशा कृषि होने के बावजूद यहां सबसे अधिक किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उनकी सुविधा के लिए तैयार संसाधनों पर अन्य व्यक्तियों ने कब्जा कर रखा है। और तो और जनपद की गल्ला मंडियां भी इससे अछूती नहीं है। झांसी बाईपास स्थित नवीन गल्ला मंडी के 08 नीलामी चबूतरों पर व्यापारियों ने अपने गोदाम बना रखे हैं। हजारों कुंतल इन चबूतरों पर रखा है। जिसकी वजह से किसानों को अपनी उपज खुले आसमान के नीचे सड़क पर रखनी पड़ रही है। बीते वर्ष नवंबर माह के अंतिम दिनों में बारिश से किसानों की उपज को भारी नुकसान हुआ था। जिसको ध्यान में रखकर किसानों ने चबूतरों से व्यापारियों का कब्जा हटाने के लिए मांग करते हुए अफसरों को इस संबंध में शिकायती पत्र सौंपे। इस क्रम में डीएम ने एसडीएम मोहम्मद नासिर को मंडी भेजकर नीलामी चबूतरों को खाली कराने के लिए कहा। एसडीएम ने सचिव के साथ मंडी का जायजा लिया और कारोबारियों को हिदायत दी। बृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी सदर, मंडी सचिव ने सभी चबूतरों पर जाकर स्थितियों को परखा। कुछेक स्थानों पर कारोबारियों के बोरे चबूतरों पर रखे मिले। जिनको एसडीएम ने तुरंत हटवाया। उप जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि यदि दुबारा इन चबूतरों पर अवैध कब्जा मिला तो संबंधित व्यापारियों के साथ जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। इसके बाद एसडीएम मंडी सचिव के कार्यालय गए। यहां उन्होंने मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता और गुणवत्ता को परखा। उन्होंने मंडी में आने और जाने वाले वाहनों को गेट पास जारी करने के संबंध में सवाल लिए। जिसका विभागीय कर्मचारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर उप जिलाधिकारी ने लापरवाही और गड़बड़ी नहीं करने की हिदायत दी। एसडीएम के निरीक्षण से मंडी कारोबारियों में खलबली मची रही।
बाक्स
35 कारोबारियों पर हो सकती कार्रवाई
ललितपुर। नवीन गल्ला मंडी के चबूतरों पर अवैध कब्जा करने वाले कारोबारियों के खिलाफ सचिव गल्ला मंडी ने अनुराग ट्रेडर्स, मेसर्स चिंतामणि रोहित कुमार, मेसर्स संजय कुमार अभय कुमार, मेसर्स बाबूलाल सुमित कुमार, जैन संस, दुबे जैन ट्रेडर्स, नवीन ट्रेडर्स, अनुभव ट्रेडर्स, ड्योडिया ट्रेडर्स, सत्येंद्र कुमार अमित कुमार सहित 35 नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण तलब किया गया। समय से संतोषजनक जवाब नहीं देने वालों के खिलाफ विभागीय अफसर कड़ी कार्रवाई करेंगे।
बाक्स
अफसरों को गुमराह करने का किया प्रयास
ललितपुर। निरीक्षण के दौरान कई चबूतरों पर उपज से भरे कारोबारियों के बोरे रखे मिले। उप जिलाधिकारी ने जब इस संबंध में सवाल किया तो संबंधित कारोबारियों ने अपने माल को किसानों की उपज बताकर उनको गुमराह करने का प्रयास किया। इस दौरान मंडी अफसर भी शांत बने रहे। हालांकि उप जिलाधिकारी तत्काल इस माजरे को भांप गए और खड़े होकर चबूतरे से बोरे हटवाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।