Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsMurder of Amar Yadav Friends Kill During Alcohol Party in Lalitpur

झगड़े के दौरान दोस्तों ने ही उतारा था मौत के घाट

Lalitpur News - झगड़े के दौरान दोस्तों ने ही उतारा था मौत के घाटशराब पार्टी के समय हुआ था विवाद, हिरासत में चार आरोपित तीन दिन पूर्व पानारी नहर में मिले अज्ञात शव की ह

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरFri, 21 Feb 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on
झगड़े के दौरान दोस्तों ने ही उतारा था मौत के घाट

ललितपुर। कोतवाली सदर अन्तर्गत मऊमाफी गांव स्थित नहर में मिले शव की पहचान मोहल्ला नदीपुरा निवासी 23 वर्षीय अमर यादव पुत्र बाबूलाल के रूप में हुई। शराब पार्टी के दौरान हुए झगड़े में दोस्तों ने ही युवक की हत्या करके शव को फेंक दिया था। चार आरोपितों को हिरासत में लेकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी। तीन दिन पूर्व कोतवाली सदर अन्तर्गत मऊमाफ़ी गांव स्थित नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला था। जिसके शरीर पर चोटों के निशान थे, जिससे उसकी हत्या करके शव फेके जाने की आशंका जताई जा रही थी। कोतवाली सदर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसकी पहचान के लिए प्रयास किए, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद सदर कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर मृतक का फोटो वायरल किया और आम जनमानस से उसकी पहचान के लिए अपील की। जिसके बाद मृतक की पहचान शहर के मोहल्ला नदीपुरा निवासी 23 वर्षीय अमर यादव पुत्र बाबूलाल के रूप में हुई। पुलिस ने जब उसके परिवार वालों से संपर्क किया, तो पता चला कि कुछ समय पूर्व उसकी भैंस खो गई थी। जिसे खोजने के लिए वह भटक रहा था। कुछ दोस्तों के साथ वह भैंस खोजने के लिए चला गया था। इसके बाद पुलिस ने उक्त आरोपितों से पूछताछ की। जिसके बाद सच्चाई सामने आ गयी। इन लोगों ने नहर के पास बैठकर शराब का सेवन किया और इसी बीच किसी बात को लेकर मृतक और उनके बीच विवाद होने लगा था। इन लोगों ने मिलकर अमर को बुरी तरह पीटा, जिससे वह मरणासन्न स्थिति में पहुंच गया। इसके बाद चारो आरोपितों ने उसे पानी से भारी नहर में फेंक दिया और मौके से रफू चक्कर हो गए। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें