मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में नौनिहालों ने दिखाया दमखम
फोटो- 5कैप्सन- प्रतियोगिता के दौरान दौड़ में फर्राट भरती छात्राएंमिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में नौनिहालों ने दिखाया दमखमबांसी संकुल की न्याय पंचायतस्त
फोटो- 5 कैप्सन- प्रतियोगिता के दौरान दौड़ में फर्राट भरती छात्राएं
मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में नौनिहालों ने दिखाया दमखम
बांसी संकुल की न्याय पंचायतस्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई आयोजित
बांसी,संवाददाता। कस्बा बांसी स्थित श्री हनुमान जी टौरिया मंदिर परिसर में बांसी संकुल की न्याय पंचायतस्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। बाद में प्रतिभागियों के साथ विजेता उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया।
बांसी संकुल से संबद्ध प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक परिषदीय विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ संकुल केन्द्र प्रभारी सीमा गोस्वामी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर किया। प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर की 50 मीटर बालक दौड़ में दिलीप कल्यानपुरा प्रथम, आशीष कारीपहाड़ी द्वितीय, राघवेंद्र नयाकुआं तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर बालक दौड़ में कारीपहाड़ी से सागर प्रथम, राघवेंद्र कल्यानपुरा द्वितीय और जितेंद्र कारीपहाड़ी तृतीय स्थान पर रहे। 50 मीटर बालिक में राशि कारीपहाड़ी प्रथम, नया कुआं से चांदनी द्वितीय और मनीषा तृतीय स्थान पर रही।, 100 मीटर बालिका दौड़ में नया कुआँ से चांदनी प्रथम और पूजा तृतीय एवं राशि कारी पहाड़ी द्वितीय स्थान पर रही। जूनियर स्तर बालिका दौड़ 100 मीटर में खिरकन से आंशिक प्रथम व दीक्षा द्वितीय, शिवानी कल्यानपुरा तृतीय स्थान पर रही। जूनियर स्तर बालक दौड़ 100 मीटर में प्रिंस हर्षपुर प्रथम, साहिल खिरकन द्वितीय, राकेश साठिया तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर में मुहारा से अनेक प्रथम व जिगर द्वितीय, विकेश कल्यानपुरा तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर में जिगर मुहारा प्रथम, प्रिंंस हर्षपुर द्वितीय, राघवेंद्र साठिया तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर स्तर खो-खो में पूर्व माध्यमिक विद्यालय साठिया विजेता, कम्पोजिट बांसी की टीम उपविजेता रही। प्राथमिक स्तर सुलेख प्रतियोगिता में कारी पहाड़ी से आशीष प्रथम और शिवी द्वितीय, भटरया से अनुष्का तृतीय स्थान पर रही। जूनियर स्तर सुलेख प्रतियोगिता में हेमंत कुशवाहा साठिया प्रथम, कल्यानपुरा से मिस्टी द्वितीय और आदर्श रजक तृतीय स्थान पर रहे। संकुल केन्द्र प्रभारी सीमा गोस्वामी, संकुल शिक्षक अब्दुल फारुक खान, रविंद्र प्रजापति, दीप्ति रानी गुप्ता, स्मिता जैन ने सभी प्रतिभागियों और विजेता उपविजेता टीमों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।