अंशु के प्रदर्शन के सामने चित हुई गौना की टीम
Lalitpur News - अंशु के प्रदर्शन के सामने चित हुई गौना की टीम 6 विकेट झटकने के साथ ही खेली 55 रनों की शानदार पारीसरदार बल्लभ भाई पटेल स्टेडियम जाखलौन में चल रहा टूर्न
ललितपुर। कस्बे के सरदार बल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल में मालथौंन ने गौना को 8 विकेट से हरा दिया। माथलौन टीम के अंशु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल छह विकेट लिए बल्कि 55 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। मालथौन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम के कप्तान का फैसला एक दम सही साबित हुआ। गौना की टीम ने 63 के योग पर 8 विकेट गंवा दिए। हालांकि बाद में राहुल ने 18 गेंदों में 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और गौंना को 111 के सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। मालथौन की तरफ से अंशु परदेशी ने 4 ओवरों में 21 रन देकर 6 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मालथौन की टीम ने मात्र 02 विकेट गंवाकर बड़ी आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के सलामी बल्लेबाज अंशु परदेशी ने 28 गेंदों में 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अतिथि जिला पंचायत सदस्य धनंजय यादव, रिंकू यादव व दर्शन यादव ने उन्हें मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार सौंपा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।