Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ललितपुरLalitpur Traders Protest Against Unannounced Encroachment Removal Drive

अतिक्रमण अभियान में दुकान कर्मी के घायल होने का आरोप

ललितपुर में व्यापारियों ने बिना पूर्व सूचना के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध किया। इस कार्रवाई में एक कर्मचारी घायल हुआ, जिससे व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरFri, 22 Nov 2024 11:37 PM
share Share

ललितपुर। बीते रोज कैलगुवां तिराहे से लेकर नदी पार तक हुई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पर व्यापारी नेताओं ने कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने बिना पूर्व सूचना के अभियान को गलत बताया और चादर हटाने की कार्रवाई के दौरान घायल दुकान कर्मी की घटना पर आक्रोश जताया। इस बाबत जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। डीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि नगर पालिका परिषद ललितपुर की टीम गत दिवस अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में जेसीबी मशीन के साथ कैलगुआ तिराहे से अंब्रोसिया कॉलोनी तक अतिक्रमण हटा रही थी। उन्होंने माइक से अनाउंस करते हुए तुरंत चद्दरों, अतिक्रमण को 05 मिनट में हटाने का समय दिया। इसके बाद जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से बाजार में अफरा तफरी मच गई। इस तोड़फोड़ में कैलगुआ रोड स्थित एक व्यापारी का कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया, जिससे क्षेत्र के व्यापारियों में पालिका प्रशासन की प्रति रोष व्याप्त हो गया। सभी ने एकजुट होकर आक्रोश जताया। सूचना पर सीओ मौके पर पहुंचे और उन्होंने व्यापारियों से बातचीत की और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। व्यापारियों ने सूचना दिए जाने पर व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और उनसे बिना सूचना व चिन्हीकरण संग व्यापारियों को बिना विश्वास में लिए बगैर अतिक्रमण ना हटाने के लिए कहा। इस पर जिलाधिकारी ने निशान लगवाकर अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई के लिए कहा। इस दौरान महेंद्र जैन मयूर, प्रदीप त्रिपाठी, अनिल जैन अंचल, महेश जैन मोनू, अनिल जैन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें