तहसील क्षेत्र में न तो बन रहे आधार, ना ही हो रहे अपडेट
Lalitpur News - तहसील क्षेत्र में न तो बन रहे आधार, ना ही हो रहे अपडेटग्रामीणों को मुख्यालय याफिर मध्य प्रदेश जाकर करवाना पड़ता कामउप डाकघर में कनेक्टिविटी नहीं मिलने
ललितपुर। मड़ावरा तहसील अन्तर्गत उप डाकघर में न तो नए आधार बनाए जा रहे और ना ही पुराने में संशोधन किया जा रहा है। जिसकी वजह से दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों बहुत समस्याएं हो रही हैं। जिसकी वजह से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। शिकायत के बाद भी अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। आधार अब इंसान की पहचान बन चुका है। इसके बगैर कोई भी महत्वपूर्ण कार्य संभव नहीं है। सरकारी प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, वृद्धावस्था, महिला, दिव्यांग पेंशन, किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ इसके बगैर नहीं मिल सकता है। यही नहीं, स्कूल में प्रवेश और बैंक में खाता तक खोलते समय आधार कार्य ही मांगा जाता है। हर जगह इसकी अनिवार्यता लागू कर दी गयी। जनपद में लाखों लोग अपना आधार कार्ड बनवा चुके हैं। वहीं कुछ लोगों को अभी भी आधार कार्ड बनवाना है। तमाम व्यक्तिों के आधार कार्ड में मात्रा आदि की त्रुटियां हो गयी हैं। नए आधार बनवाने और त्रुटियों को ठीक कराने के लिए मड़ावरा स्थित उप डाकघर को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी लेकिन कनेक्टिविटी सहित विभिन्न वजहों से यह कार्य लंबे समय से नहीं हो पा रहा है। कई दफा डाक कर्मचारी लेट हो जाते हैं और थोड़ी देर बैठकर इधर-उधर क्षेत्र में निकल जाते हैं। जिस कारण आधार कार्ड बनवाने और संशोधन के लिए ग्रामीणों को जिला मुख्यालय याफिर मध्य प्रदेश के पड़ोसी जनपदों तक की भागदौड़ करनी पड़ रही है। ऐसे में ग्रामीणों को सिर्फ अपना आधार कार्ड दुरुस्त कराने में ही सैकड़ों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। समय की बार्बादी अलग से हो रही है। परेशान ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार अधिकारियों से शिकायत की लेकिन किसी ने भी समाधान की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। ग्रामीणों ने एक बार फिर से आधार कार्ड बनाने और संशोधन के लिए केंद्र संचालित करने को मांग उठाई है।
ललितपुर। उप जिलाधिकारी मड़ावरा रोशनी यादव ने बताया कि यह समस्या उनके संज्ञान में नहीं थी। जल्द ही इस संबंध में जिलाधिकारी से बातचीत करके आधार बनाने और संशोधन कराने के लिए अन्यत्र केंद्र संचालित कराया जाएगा, जिससे ग्रामीणों की समस्याएं नहीं हों।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।