Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsLalitpur Officials Review CM Dashboard Progress Urged to Improve Rankings

प्रगति में सुधार न हुआ तो कार्रवाई को तैयार रहें अधिकारी: सीडीओ

Lalitpur News - प्रगति में सुधार न हुआ तो कार्रवाई को तैयार रहें अधिकारी: सीडीओसीएम डैशबोर्ड पर 19 विभागों की प्रगति खराब, लक्ष्यों को पूर्ण कर प्रगति बढ़ाने के निर्दे

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरFri, 17 Jan 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on

ललितपुर। मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के अफसरों संग सीएम डैशबोर्ड के अन्तर्गत विभिन्न विभागों की प्रगति को परखा और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयाध्यक्ष रैंकिंग खराब न होने दें। इसके लिए पोर्टल पर सही फीडिंग करायें और प्रगति सुधारें, अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें। समीक्षा बैठक में डीएसटीओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में जनपद की रैंकिंग 32 व मंडल में 03 स्थान पर है। विभाग तथा योजनावार समीक्षा में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति में बी, कृषि विभाग की किसान सम्मान निधि में डी, ग्राम्य विकास विभाग की डी, एनआरएलएम क्रेडिट लिंकेज में सी, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सड़क निर्माण में डी, नियोजन विभाग फैमिली आईडी में डी, पंचायती राज विभाग अन्तर्गत 15वां वित्त आयोग ग्राम पंचायत में डी, एसबीएम फेज-2 व्यक्तिगत शौचालय में ई, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 में डी, पर्यटन राज्य योजना में सी, प्राथमिक शिक्षा निपुण परीक्षा आंकलन में बी, मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में सी, पिछड़ा वर्ग पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना में बी, महिला एवं बाल विकास आईसीडीएस पोषण अभियान में ई, लोक निर्माण सेतु निर्माण में सी, नई सड़कों के निर्माण में सी, सड़कों के अनुरक्षण में डी, समाज कल्याण अनुसूचित जाति पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना में सी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में सी, सामान्य वर्ग पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना में सी रैंकिंग मिली है। खराब प्रगति पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और सुधार के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश सिंह, एडीएफओ डा. शिरीन, बीएसए रणवीर सिंह, डीआईओएस ओपी सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी नंदलाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी नीरज सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें