Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsLalitpur House Burglary Unknown Thieves Steal Jewelry and Coins

अज्ञात चोरों ने पार किए जेवरात और पुराने सिक्के

Lalitpur News - अज्ञात चोरों ने पार किए जेवरात और पुराने सिक्के गृह स्वामी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्जललितपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ल

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरSun, 19 Jan 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on

ललितपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला जुगपुरा में अज्ञात चोरों ने देर रात्रि में घर का ताला तोड़कर अंदर रखे हुए बक्से में से जेबरात और पुराने सिक्के चुरा लिए। उक्त मामले में पीड़ित ने सदर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मुहल्ला जुगपुरा निवासी अनिरुद्ध सिंह पुत्र भैयालाल ने सदर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि बीते दिनों अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस चोरी के दौरान अज्ञात चोरों ने उसके घर में रखे हुए बकसे से जेवरात और कुछ बेसकीमती पुराने सिक्के चुरा लिए, जो की पैतृक थे। जब वह सुबह घर पहुंचा, तो घर में सामान बिखरा हुआ था और बक्से के ताले टूटे थे तथा उसे में से सामान भी गायब था। इस मामले की शिकायत उसने पोर्टल पर की थी और उसके बाद में चौकी में भी लिखित शिकायत की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। सदर कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विवेचना प्रारंभ कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें