कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों को उच्चीकृत करने की तैयारी प्रारंभ
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयोंको उच्चीकृत करने की तैयारी प्रारंभअगले शैक्षणिक सत्र से ग्यारहवीं की कक्षाएं हो जाएंगी प्रारंभविद्यालयों में भरे जा रह
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों को उच्चीकृत करने की तैयारी प्रारंभ
अगले शैक्षणिक सत्र से ग्यारहवीं की कक्षाएं हो जाएंगी प्रारंभ
विद्यालयों में भरे जा रहे शिक्षकों, गैर शिक्षकों के विभिन्न पद
फिलहाल कक्षा छह से दस तक की कक्षाएं हो रहीं संचालित
ललितपुर,संवाददाता। ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब परिवारों की बालिकाओं के लिए वरदान बने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अगले शैक्षणिक सत्र से ग्यारहवीं की कक्षाएं प्रारंभ होने लगेंगी। इसके लिए योगी सरकार ने शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करके तैयारियां तेज कर दीं हैं।
जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग की तुलना में माध्यमिक शिक्षा का ढांचा बेहद कमजोर है। परिषदीय विद्यालयों से कक्षा आठ पास करके निकलने वाले छात्र और छात्राओं को कक्षा नौ में प्रवेश के लिए हाईस्कूल और इंटर कालेजों की कमी के चलते भटकना पड़ता है। ऐसे में इन विद्यार्थियों के परिवार अपने बेटों को तो दूर दराज के स्कूल भेज देते हैं लेकिन बेटियों को सुरक्षा आदि कारणों से दूर के स्कूलों में प्रवेश नहीं दिलाते हैं। इस वजह से बहुत सी बालिकाएं न चाहते हुए भी बीच में ही पढ़ाई छोड़ने को विवश हो जाती हैं। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को इंटरमीडिएट तक उच्चीकृत करने का निर्णय लेकर इस दिशा में अपने कदम भी बढ़ा दिए हैं। फिलहाल इन विद्यालयों में कक्षा छह से दस तक की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। जिनमें ग्रामीण इलाकों की बालिकाएं आवासीय शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। इन विद्यालयों में बालिकाओं को रहने, भोजन, ड्रेस, कॉपी किताबों, खेलकूद आदि सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। यहां अध्ययनरत बालिकाओं को आने वाले शिक्षण सत्र के दौरान कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश देने के लिए बेहतर पठन-पाठन को आवश्यकतानुसार शैक्षणिक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति शुरू कर दी गयी। उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में प्रधानाचार्या के 03, पीजीटी हिंदी के 03, पीजीटी अंग्रेजी के 03, पीजीटी गणित के 03, पीजीटी जीव विज्ञान के 03, पीजीटी रसायन विज्ञान के 03, पीजीटी भौतिक विज्ञान के 03, पीजीटी कम्प्यूटर विज्ञान के 03, लैब असिस्टेंट के 09, कार्यालय अधीक्षक और लिपिक के 03, स्टोर कीपर के 03, चपरासी के 04, चौकीदार के 04 और रसोइया के 04 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई है। इन पदों पर महिला अभ्यर्थियों से ही आवेदन पत्र लिए जा रहे हैं।
बाक्स
रहने के लिए बनाए जा रहे हास्टल
ललितपुर। जनपद में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में छात्राओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए नवीन हास्टलों का निर्माण कार्य चल रहा है। जल्द ही यह हास्टल बनकर तैयार हो जाएंगे और इनमें विद्यालय की बालिकाएं निवास करेंगी।
बाक्स
प्रत्येक ब्लाक में संचालित विद्यालय
ललितपुर। जिले के ग्रामीण इलाकों में रहने वाली गरीब परिवारों की बालिकाओं को बेहतर आवासीय शिक्षा देने के लिए सभी ब्लाकों में बार, बिरधा, जखौरा, तालबेहट, महरौनी और मड़ावरा में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हैं। सभी विद्यालयों में गांव की बालिकाएं अध्ययनरत हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।