Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ललितपुरKashish wins in NEET the only girl student selected in the district

कशिश ने नीट में मारी बाजी, जिले की एक मात्र छात्रा का हुआ चयन

तालबेहट। अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित मेडिकल पाठ्यक्रमों के प्रवेश परीक्षा में कस्बा के सिविल लाइन निवासी जगदीश प्रसाद सुड़ले की पुत्री व पत्रकार विनोद सुड़ेले की भतीजी कशिश ने सफलता हासिल की। उनके चयन...

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरSat, 17 Oct 2020 11:24 PM
share Share

तालबेहट। अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित मेडिकल पाठ्यक्रमों के प्रवेश परीक्षा में कस्बा के सिविल लाइन निवासी जगदीश प्रसाद सुड़ले की पुत्री व पत्रकार विनोद सुड़ेले की भतीजी कशिश ने सफलता हासिल की। उनके चयन पर परिजनों, शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई। केन्द्रीय विद्यालय व एक निजी विद्यालय में अध्ययन कर चुकी छात्रा कशिश सुड़ेले ने बताया कि उन्होंने पहला प्रयास वर्ष 2019 में किया था। जिसमें कुछ कमी रह गई थी। लेकिन मंजिल पाने का लक्ष्य साध रखा था इसलिए दूसरी बार अभिभावकों के सहयोग गुरुजनों के निर्देशन में पढ़ाई की और परिणाम सामने है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें