Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ललितपुरIndia Launches Dekho Apna Desh People s Choice Campaign to Promote Tourism

पोर्टल पर जिले के पर्यटन स्थलों को अधिकाधिक करें पंजीकृत

पोर्टल पर जिले के पर्यटन स्थलों को अधिकाधिक करें पंजीकृतपर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए ‘देखो अपना देश, पीपुल च्वाइस कैम्पेन का हुआ शुभारंभडीएम ने

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरSun, 24 Nov 2024 10:15 PM
share Share

ललितपुर। पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से देश व प्रदेश के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘देखो अपना देश, पीपुल च्वाइस कैम्पेन का शुभारंभ किया गया है। जिसके माध्यम से आमजनमानस को पोर्टल पर अपने पसंदीदा पर्यटन स्थलों को 25 नवम्बर तक अंकित किया जाना है। इस कैम्पेन में वृहद स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने जनपद ललितपुर के सभी जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए दिये गए पोर्टल क्यूआर कोड को स्कैन कर जिले के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों को पंजीकृत करें और दूसरों को भी प्रोत्साहित करते हुए अधिक से अधिक पंजीकरण करायें, जिससे जनपद व प्रदेश के गंतव्यों व पर्यटन स्थलों की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके तथा ललितपुर के ऐसे गंतव्यों व पर्यटन स्थलों के लिए सरकार विशेष कार्ययोजना बनाकर इनका विकास कराए। जानकारों के मुताबिक यह कैम्पेन जनपद के पर्ययनस्थलों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें