कुर्कशुदा जमीन पर विपक्षियों ने किया कब्जा
कुर्कशुदा जमीन पर विपक्षियों ने किया कब्जापीड़ित ने पुलिस को सौंपा शिकायती पत्र, कार्रवाई की मांगललितपुर। कोतवाली सदर अन्तर्गत ग्राम पंचायत पाचौनी में
ललितपुर। कोतवाली सदर अन्तर्गत ग्राम पंचायत पाचौनी में कुर्कशुदा जमीन पर विपक्षियों ने अवैध कब्जा कर लिया। पीड़ित ग्रामीण ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई के लिए मांग उठाई। पाचौनी निवासी प्रेमनारायण, काशीराम, रामकंकन पुत्रगण भैयालाल ने कोतवाली सदर पुलिस को सौंपे प्रार्थनापत्र में बताया कि जिलाधिकारी के आदेश और उपजिलाधिकारी न्यायालय के आदेश को दरकिनार करते हुए कुर्कशुदा कृषि भूमि पर जबरन अवैध कब्जा किया जा रहा है। गांव में आराजी संख्या 1367/2 रकबा 0.934 के सम्बन्ध में जिलाधिकारी के आदेश संख्या 2963 दिनांक 05 अप्रैल 2024 को दरकिनार करते हुए विपक्षियों धीरज सिंह पुत्र वीर सिंह, दशरथ पुत्र रघवीर सिंह व परिजनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने उपजिलाधिकारी ने कब्जा दिलाए जाने के आदेश दिए थे। उक्त आराजी पर शान्ति बनाए रखने के लिए फसल सहित सम्पूर्ण आराजी को धारा 146 (1) के अन्तर्गत कुर्क किया गया है। बावजूद इसके अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कुर्कशुदा आराजी के आधे हिस्से पर आदेशों की अवहेलना करते हुए विपक्षियों ने जुताई कर ली। शिकायत पर विपक्षीगण धमकी दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।