Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsIllegal Occupation of Gram Sabha Land Case Filed Against Dozen Accused with Patwari s Help

लेखपाल की मदद से किया ग्रामसभा की भूमि पर कब्जा

Lalitpur News - लेखपाल की मदद से किया ग्रामसभा की भूमि पर कब्जाग्रामीण ने एक दर्जन आरोपितों पर साजिशन अवैध कब्जा करवाने का मामला कराया दर्जललितपुर। न्यायालय के आदेश प

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरMon, 27 Jan 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on
लेखपाल की मदद से किया ग्रामसभा की भूमि पर कब्जा

लेखपाल की मदद से किया ग्रामसभा की भूमि पर कब्जा ग्रामीण ने एक दर्जन आरोपितों पर साजिशन अवैध कब्जा करवाने का मामला कराया दर्ज

ललितपुर। न्यायालय के आदेश पर थाना सौंजना पुलिस ने लेखपाल सहित एक दर्जन आरोपितों के खिलाफ साजिशन ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा करवाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी।

ग्राम कुशमाड़ निवासी पर्वत सिंह पुत्र हीरा जू ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया कि शासन की मंशा अनुरूप गांव में क्रीडा स्थल, श्मशान घाट, बांध, खलिहान, नाला, नाली आदि बनाने के लिए कुछ भूमि आरक्षित की गई थी। जिसका रकबा करीब 06 एकड़ के आस पास है। इसके साथ ही बड़े पैमाने पर चारागाह की भी जमीन मौजूद थी, जहां गांव के पशु चरते थे। इस दौरान गांव में तैनात लेखपाल अभिषेक शर्मा ने ग्राम प्रधान गीता, रोजगार सेवक कांशीराम से मिलकर गांव के कई लोगों को अवैध रूप से कब्जा करवा दिया और सरकारी भूमि का दुरुपयोग कर अपना उल्लू सीधा किया। इस मामले में उसने कुछ समय पूर्व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया था और अवैध कब्जाधारियों की जंगल से जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग भी उठाई थी। लेखपाल ने जिला प्रशासन को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कई तथ्य उजागर नहीं किए। न्यायालय के आदेश पर लेखपाल सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें