Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsGovernment Scrutinizes Quality of Village Panchayat Works in Lalitpur

शासन के राडार पर सर्वाधिक व्यय करने वाली ग्राम पंचायतें

Lalitpur News - शासन के राडार पर सर्वाधिक व्यय करने वाली ग्राम पंचायतेंसभी विकास खंडों की 05-05 ग्रापं के विकास कार्यों की जांच शुरूजिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के इ

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरWed, 15 Jan 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on

ललितपुर। घटिया व अनुपयोगी निर्माण कार्यों पर बेहिसाब पैसा खर्च करने वाली ग्राम पंचायतों की अब खैर नहीं है। शासन ने ऐसी ग्राम पंचायतों के कार्यों की गुणवत्ता और उपयोगिता जांचने का निर्णय लिया है। इस क्रम में प्रशासन ने इंजीनियरों की टीम गठित करते हुए उनको ग्राम पंचायतें आवंटित कर दी हैं। भारत गांवों में बसता है। इसलिए भारत और राज्य सरकारें इन गांवों के विकास की रफ्तार को तेज करना चाहती है, जिससे गांव में रहने वाले व्यक्तियों को पीने को शुद्ध जल, चलने को सड़क, जल निकासी को नाली, मार्ग प्रकाश, साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त मिले। इसके लिए वह हर वर्ष बड़ी धनराशि जारी करती है। जनपद स्थित 415 ग्राम पंचायतों के विकास को भी केंद्र और राज्य सरकारें पांचवें तथा पंद्रहवें वित्त आयोग के तहत धन देती हैं। जिनका जमकर दुरुपोयग होता चला आ रहा है। तमाम ग्राम पंचायतों के प्रधान और सचिव इस धनराशि को अपना समझते हैं और मनमाने ढंग से उसका इस्तेमाल करते हैं। जनोपयोगी कार्यों से उनका कोई लेनादेना नहीं रहता है। वह ऐसे कार्यों को ही वरीयता देते हैं, जिनसे उनको अत्यधिक फीलगुड होता रहे। इस कारण धनराशि खर्च होने के बाद भी गांव पिछड़े बने हुए हैं। इन स्थितियों को सुधारने के लिए शासन ने अब जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हाल ही में आला अधिकारियों ने जनपद स्थित विभिन्न विकास खण्ड स्थित सर्वाधिक व्यय वाली 05-05 ग्राम पंचायतों में 05वें और 15वें वित्त के तहत कराए गए कार्यों की गुणवत्ता तथा उपयोगिता जांचने के निर्देश दिए। इस क्रम में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागीय इंजीनियरों की टीम गठित करके ग्राम पंचायतों की सूची उनको सौंप दी। इंजीनियर गांवों में जाकर विकास कार्यों में जुट गए गए हैं। जांच पड़ताल पूर्ण करके जल्द ही वह अपनी रिपोर्ट आला अधिकारियों को सौंपेंगे। जिसके आधार पर खराब गुणवत्ता और औचित्यहीन कार्यों को कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विकास खंड बार स्थित बानपुर, बार, बरौदाडांग, पुराधनकुवां, डंगराना, ब्लाक बिरधा में जाखलौन, बिरधा, डोगराकलां, कल्यानपुरा, रजवारा, विकास खंड जखौरा स्थित बांसी, दैलवारा, सिरसी, बुहरवारा, जखौरा, मड़ावरा ब्लाक में नाराहट, मड़ावरा, रनगांव, पारौल, सौंरई, महरौनी ब्लाक में सैदपुर, सौंजना, साढ़ूमल, गुढ़ा, सिंदवाहा, तालबेहट ब्लाक स्थित खांदी, पूराकलां, थाना, बिजरौठा व बिरधा ग्राम पंचायतों ने सर्वाधिक धनराशि खर्च की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें