किसी से भी कम नहीं सरकारी स्कूल के विद्यार्थी: एसडीएम
उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरट में आयोजित ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सौंरई संकुल के छात्रों का दबदबा रहा। एसडीएम रोशनी यादव ने सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों की प्रशंसा की और कहा कि वे निजी...
किसी से भी कम नहीं सरकारी स्कूल के विद्यार्थी: एसडीएम - बुंदेली लोकनृत्यों की प्रस्तुति ने अतिथियों, शिक्षकों का मोहा मन
- क्रीड़ा प्रतियोगिता में सौंरई संकुल के छात्र छात्राओं का रहा दबदबा
मड़ावरा। उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरट में ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन हुआ जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बुंदेली सैरा-नृत्य एवं लोकगीतों की प्रस्तुति कर छात्रों ने अतिथियों समेत दर्शकों का मन मोह लिया। क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ उपजिलाधिकारी रोशनी यादव द्वारा मार्चपास्ट अवलोकन एवं ध्वजारोहण करते हुये किया गया। विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित ब्लॉकप्रमुख चंद्रदीप रावत, खंड विकास अधिकारी रमेश कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी आरके श्रीवास्तव तथा ग्रामप्रधान प्रतिनिधि पुष्पेंद्र यादव द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाते हुये दौड़ स्पर्धा का शुभारंभ किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता में सम्मलित ब्लॉक के समस्त संकुलों के प्रतिभागी छात्रों द्वारा सुसज्जित बैंड की धुन पर मार्चपास्ट किया जिसके पश्चात अपने संबोधन में उपजिलाधिकारी ने कहा कि क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजन एवं छात्रों के प्रदर्शन प्रशंसा करते हुये कहा कि परिषदीय विद्यालयों के छात्र निजी विद्यालयों से कमतर नहीं हैं। स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन बच्चों के स्वास्थ्य एवं बौद्धिक विकास के लिये आवश्यक हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरट की छात्राओं द्वारा सुंदर स्वागतगीत प्रस्तुत करते हुये एवं कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों समेत समस्त शिक्षक संघों के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया।ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में मड़ावरा, सौंरई, गिदवाहा, पारौल, धौरीसागर, नाराहट एवं गौना संकुलों के प्रतिभागी छात्रों के बीच दौड़, लंबी-ऊँची कूद, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कुश्ती, जूडो, डिस्कस एवं गोलाफेंक समेत सुलेख, मानचित्रण, एकांकी, समूहगान, लोकनृत्य आदि स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में मेजबान सौंरई समेत गौना संकुल के छात्रों का दबदबा रहा। कार्यक्रम की समापन वेला पर उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय मड़ावरा, सौंरई, बमहौरीकला, झरावटा, गोराकछया, तिसगना, सकरा समेत विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। सूर्यास्त से पूर्व कार्यक्रम के संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार रावत द्वारा ध्वज अवरोहण कर प्रतियोगिता के समापन पर सभी सहयोगी शिक्षकों को प्रशस्तिपत्र भेंट करते हुये अपने संबोधन में कहा कि स्पर्धा का भव्य एवं निष्पक्ष आयोजन आप सभी के समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा को प्रदर्शित करता है। कार्यक्रम का संचालन इमरान खान, मनीष यादव एवं पुष्पेंद्र रावत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया अंत में मेजबान विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनूप कुमार दुबे द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में एडीओ पंचायत आलोक कुमार दुबे, ग्राम पंचायत अधिकारी जीशान उस्मानी, वरिष्ठ शिक्षक यासीन खान, नोड़ल संकुल हरिशंकर सोनी, अब्दुल हमीद, प्रमोद नायक, अमित श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, शिवलाल, प्रकाश साहू, संतोष कुशवाहा, रमजान खान, अनिलसिंह, उमाशंकर नामदेव, पूरनलाल, बालेंद्रसिंह, गजेंद्र सिंह, संतोष कुमार , सुरेंद्र सिंह, कपिल पाल,आशादेवी, रहनुमा बानो, प्रीति सोनी, स्वाति जैन, नैना जैन, द्रोपती साहू, नाहिद परवीन, प्रतिभा, दीपा कुमारी, गुलाब रैकवार समेत क्षेत्र के समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र एवं शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।