Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsFood Ration Scam in Lalitpur Shopkeeper Sells Supplies Intended for Poor

कोटेदार ने बाजार में बेचा लाभार्थियों का खाद्यान्न

Lalitpur News - कोटेदार ने बाजार में बेचा लाभार्थियों का खाद्यान्नपूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर बार पुलिस ने कोटेदार पर दर्ज की एफआईआरतहसील तालबेहट अंतर्गत ग्राम मथुराड

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरSat, 22 Feb 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
कोटेदार ने बाजार में बेचा लाभार्थियों का खाद्यान्न

ललितपुर। तहसील तालबेहट के ग्राम मथुराडांग में उचित दर विक्रेता ने गरीबों की थाली में सेंधमारी कर दी। कार्डधारकों के लिए आया खाद्यान्न उसने बाजार में बेच दिया। मामले की जानकारी मिलते ही कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। खाद्य आयुक्त लखनऊ के पत्र का हवाला देते हुये पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि 7 से 25 फरवरी तक खाद्यान्न वितरण के दौरान पर्यवेक्षण के निर्देश दिये गये थे। इस क्रम में उन्होंने खाद्यान्न वितरण करने वाले उचित दर विक्रेताओं की 19 फरवरी को समीक्षा की। जिसमें पाया गया कि ग्राम मथुराडांग के कोटेदार महेश कुमार का वितरण न्यून है। उसी दिन उन्होंने मथुराडांग जाकर कोटे का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकान बंद मिली और मौके पर कोटेदार महेश कुमार उपस्थित पाए गए। कोटेदार ने बताया कि दुकान का संचालन उनके पुत्र जितेन्द्र कुमार करते हैं। विक्रेता से दुकान खोलने, ई पॉश मशीन व स्टॉक रजिस्टर उपलब्ध कराने को कहा गया। खाद्यान्न का सत्यापन करने पर गेंहू व चावल की मात्रा शून्य पायी गयी। बीस कदम की दूरी पर एक अन्य कमरे में खाद्यान्न रखे होने की उसने जानकारी दी। उन्होंने विक्रेता व उसके पुत्र जितेन्द्र कुमार की उपस्थिति में खाद्यान्न का सत्यापन किया तो सरकारी राशन की नौ बोरियों में चावल 4.50 कुन्तल व ई-कांटा व गेंहू की मात्रा शून्य पायी गयी। स्टाक रजिस्टर मांगने पर उपलब्ध नहीं कराया गया। फरवरी के निरीक्षण तक कुल 56 राशन कार्डों पर खाद्यान्न का वितरण मिला। विभागीय अभिलखों के अनुसार कोटेदार की दुकान पर अवशेष गेंहू 39.70 व चावल 41.33 कुन्तल कम मिला। इस संबंध में कोटेदार संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि कोटेदार महेश कुमार ने खाद्यान्न की कालाबाजारी कर दी। पूर्ति निरीक्षक ने उक्त कोटेदार की दुकान को तत्काल प्रभाव से पड़ोसी गांव बस्तगुवां में मुकेश कुमार के नाम हस्तगत कर दी। उनकी तहरीर पर बार पुलिस ने कोटेदार महेश कुमार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें