6022 ने की शिकायत, टोलफ्री नंबर 14447 पर दें सूचना
6022 ने की शिकायत, टोलफ्री नंबर 14447 पर दें सूचनाफसल नुकसान के 72 घण्टे में शिकायत दर्ज कराना अनिवार्य कृषि विभाग ने बीमित किसानों के लिए जारी किए दि
ललितपुर। केंद्र और राज्य सरकार ने फसल बीमा कराने वाले किसानों के लिए क्षति की शिकायत दर्ज कराने को टोलफ्री नंबर के साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा एप पर इसकी सुविधा दे रखी है। उक्त माध्यमों से अब तक 6022 किसानों ने फसलों के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत दर्ज कराई है। यह क्रम लगातार जारी है। उप कृषि निदेशक वसंत दुबे ने विज्ञप्ति जारी करके बताया कि जल प्लावन (बाढ़ से हालात) से खरीफ फसलों में कृषकों को फसलों के हुए व्यक्तिगत नुकसान तथा फसल बीमा एप पर शिकायत दर्ज कराने में आ रही दिक्कतों की सूचनाएं मिल रही हैं। जिन कृषकों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ फसल का प्रीमियम कटा है, वह टोल फ्री नंबर 14447 याफिर प्रधानमंत्री फसल बीमा एप के माध्यम से नुकसान के 72 घंटे के भीतर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा एप शिकायत दर्ज कराने का सुरक्षित साधन है। इसके लिए किसान अपने खेत पर जाकर शिकायत का विवरण एप में दर्ज करे। बैंक खाते का विवरण, नुकसान का कारण, फसल की फोटो और वीडियो भी एप पर अपलोड करें। उन्होंने आफ लाइन शिकायत दर्ज कराने के बचाने की सलाह दी है। उनके मुताबिक ऐसा करने से किसान बीमा के लाभ सेवंचित रह सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।