Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsElectric Line Relocation and Infrastructure Development in Lalitpur Schools

परिषदीय स्कूलों के ऊपर से हटेगी विद्युत लाइन

Lalitpur News - फोटो- 4कैप्सन- बैठक के दौरान विचार विमर्श करते जनप्रतिनिधि व अफसरगणपरिषदीय स्कूलों के ऊपर से हटेगी विद्युत लाइनखुटगुवां में बस्ती से धसान नदी जाने वाल

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरFri, 14 Feb 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
परिषदीय स्कूलों के ऊपर से हटेगी विद्युत लाइन

ललितपुर। जनपद स्थित परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से गुजरी विद्युत लाइन जल्द ही हटाई जाएगी। इसके अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तरगुवां में रिटेनिग वाल बनेगी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, राज्यमंत्री प्रतिनिधि आदि ने सहमति व्यक्त की। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज न्यास निधि के शासी परिषद एवं प्रबंधन समिति की बैठक अयोजित हुई, जिसमें जनपद के क्रमिक विकास के लिए गहन विचार विमर्श के बाद प्रस्तावित कार्य अनुमोदित किए गए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्राथमिकता के आधार पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तरगुवां तालबेहट में 35 लाख की लागत से रिटेनिग वाल के निर्माण को कार्यदाई संस्था नामित की। इसी प्रकार से उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह जनपद में संचालित परिषदीय विद्यालयों के परिसर के ऊपर से निकल रही एच टी लाइन को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने का कार्य कराएं ताकि नौनिहालों को किसी प्रकार का खतरा न रहे। उन्होंने ग्राम पंचायत कुर्रट, राजस्व ग्राम लखंजर में सामुदायिक भवन निर्माण तथा शत-प्रतिशत मतदान करने वाले गांव सौल्दा में एक शादी घर के भवन निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए संबंधित खंड विकास अधिकारी को आदेशित किया कि वह इन कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा कराएं। इसके साथ ही समिति सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य सौरई वीर सिंह बुंदेला ने ग्राम खुटगुवां में बस्ती से धसान नदी जाने वाले रास्ते पर पुलिया निर्माण की मांग के प्रस्ताव को सम्मिलित करते हुए अनुमोदित किया गया। अब जल्द ही उक्त निर्माण कार्य कराया जाएगा, ताकि क्षेत्रवासियों को आवागमन में कोई परेशानी न हो। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि वह व्यक्तिगत प्रयासों से कुछ कंपनी व कार्यदाई संस्थाओं से संपर्क कर जनपद के विकास के लिए 5 से 6 करोड रुपए का सीएसआर फंड लाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने संबंधित कंपनी के उच्चाधिकारियों से बात कर ली है। उन्होंने सभी को भरोसा दिलाया कि वह जनपद के विकास के लिए फंड की कमी नहीं होने देंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. इम्तियाज अहमद, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित संबंधित अधिकारी व समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें