Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ललितपुरElection Voter List Revision Program Tehsildar Inspects Polling Booths in Madawra

तहसीलदार ने परखा मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम

मड़ावरा में दो दिनों तक चलने वाले निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम का तहसीलदार शेख आलमगीर ने निरीक्षण किया। उन्होंने कई पोलिंग बूथों का दौरा किया और मतदाता जागरुकता अभियान में नागरिकों से बातचीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरSun, 24 Nov 2024 10:22 PM
share Share

मड़ावरा। तहसील क्षेत्र में दो दिनों तक चलने वाले निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम का तहसीलदार शेख आलमगीर ने जायजा लिया। उन्होंने डेढ़ दर्जन बूथों का निरीक्षण करके कार्यरत कर्मियों से बातचीत की और सजगता के साथ जिम्मेदारी निभाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर शनिवार व रविवार को मड़ावरा तहसीलदार शेख आलमगीर ने तहसील क्षेत्र स्थित पोलिंग बूथों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी भ्रमण करते हुये परिषदीय विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसी तारतम्य में प्राथमिक विद्यालय मदनपुर, रंनगाव मड़ावरा, साढूमल, गिदवाहा आदि गांवों में आयोजित मतदाता जागरुकता अभियान में उन्होंने नागरिकों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने वाले युवक-युवतियों के नाम हर सूरत में मतदाता सूची में अंकित कराये जाए। सभी बीएलओ अपने-अपने दायित्वों का निर्वाह ईमानदारी से करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें