स्कूलों में अवैध कक्षाओं का संचालन
Lalitpur News - स्कूलों में अवैध कक्षाओं का संचालन जानते हुए भी अधिकारी जानबूझकर नहीं करते कार्रवाईमड़ावरा। मड़ावरा बीआरसी क्षेत्र अन्तर्गत बेसिक शिक्षा की मान्यता वाले
मड़ावरा। मड़ावरा बीआरसी क्षेत्र अन्तर्गत बेसिक शिक्षा की मान्यता वाले अधिकांश निजी स्कूलों में इंटरमीडिएट तक की कक्षाओं का संचालन हो रहा है। ऐसे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर सवाल उठ रहे हैं। उनकी मिलीभगत से ही आठवें तक के विद्यालय में बारहवीं तक की कक्षाएं संचालित होने के आरोप लगाए जाते हैं। नियमानुसार मान्यता के मुताबिक ही स्कूलों में कक्षाओं का संचालन होना चाहिए लेकिन मड़ावरा में ऐसा नहीं हो रहा है। जिला मुख्यालय से दूर होने के कारण यहां तैनात विभागीय अधिकारी जबरदस्त मनमानी पर उतारू है। उनकी मिलीभगत से इस क्षेत्र में कक्षा पांच तक के विद्यलायों में कक्षा आठ तक की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। वहीं कक्षा आठ तक की मान्यता वाले स्कूलों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट तक की कक्षा लग रही हैं। शासन समय समय पर ऐसे विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश देता रहता है लेकिन विभागीय अधिकारियों की फर्जी रिपोर्टिंग के चलते यह गोरखधंधा बदस्तूर जारी है। जानकारों के मुताबिक कक्षा आठ तक की मान्यता वाले स्कूल संचालक दूसरे स्कूलों से बच्चों के फार्म भरवाकर इस तरह की कक्षाएं संचालित करते हैं। इससे उनको मोटी आमदनी होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।