Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ललितपुरED Initiates Investigation into Multi-Crore Fraud Scheme Promising Doubling of Investments

ईडी ने वादकारियों को लखनऊ बुलाया, 27 को दर्ज होंगे बयान

ईडी ने वादकारियों को लखनऊ बुलाया, 27 को दर्ज होंगे बयानआधारकार्ड, पैनकार्ड, फोटो और निवेश से संबन्धित समस्त दस्तावेज साथ मंगाएएलयूसीसी प्रकरण में मुकद

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरSun, 24 Nov 2024 10:17 PM
share Share

ललितपुर। कम समय में रकम दोगुनी होने का झांसा देकर हजारों करोड़ रुपये की ठगी के प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जांच प्रारम्भ कर दी। उन्होंने एलयूसीसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले वादकारियों को पत्र जारी करके आगामी 27 तारीख को लखनऊ स्थित कार्यालय बुलाया है। बुंदेलखंड स्थित अतिपिछड़े जनपद में रहने वाले भोलेभाले ग्रामीणों की जमा पूंजी और जमीन अधिग्रहण के एवज में मिले मुआवजे की रकम ठगों के निशाने पर रही है। इन्होंने विभिन्न नामों से मल्टीस्टेट कोआपरेटिव सोसाइटी बनाकर ग्रामीण युवकों को मोटे कमीशन पर एजेंट बनाया और फिर इनके माध्यम से ग्रामीणों को कम समय में रकम दुगनी करने का झांसा देकर कंपनी में लाखों करोड़ों रुपये निवेश कराया। बाकायदा एफडी, एमआईएस और आरडी खोलकर ग्रामीणों से उनकी गाढ़ी कमाई लूटी गयी। इन स्कीमों की परिपक्वता तिथि आने निवेशकों ने जब अपना पैसा मांगा तो शातिर ठग टालमटोल करते रहे। बाद में इन लोगों ने रुपये देने से साफ इनकार कर दिया। इन परिस्थितियों में निवेशकों ने पहले प्रशासनिक व पुलिस अफसरों को शिकायती पत्र सौंपा और बाद में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए। 18 जुलाई को महरौनी के सतलींगा निवासी यशवंत ने तीन नामजद व्यक्तियों के खिलाफ पहला मुकदमा कोतवाली सदर में दर्ज कराया। इसके बाद एरावनी के धनीराम अहिरवार, डोडाघाट निवासी मदद श्रीवास, बीएचईएल झांसी निवासी गोविंद रजक, जिला अस्पताल परिसर निवासी मुकेश कुमार, बड़ापुरा निवासी महेश प्रसाद ने कोतवाली सदर में आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी तरह थाना जखौरा में सीरोन निवासी अनीता व बरौदास्वामी निवासी कृष्ण गोपाल ने मुकदमा लिखाए। थाना नाराहट में गौंना निवासी गुड्डी, कोतवाली तालबेहट में बोलारी बिजरौठा निवासी शीतल, कोतवाली महरौनी में पूरन अहिरवार, बानपुर थाने में कचनौंदा निवासी महेश ने शातिर ठगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। इस तरह जिले के विभिन्न थानों में इनके खिलाफ तेरह मुकदमा दर्ज हैं। एसआईटी की जांच के दौरान देश के आठ राज्यों व बाइस जनपदों में हजारों करोड़ की ठगी मिलने पर प्रकरण प्रवर्तन निदेशालय के सुपुर्द किया गया। जनपद आई प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पुलिस अफसरों से सम्पर्क करके महत्वपूर्ण अभिलेख प्राप्त किए। सूत्रों के मुताबिक ईडी ने मुकदमा दर्ज कराने वाले व्यक्तियों को पत्र भेज आगामी 27 तारीख को लखनऊ बुलाया है। इन वादकारियों से इनके आधारकार्ड, पैनकार्ड, फोटो और एलयूसीसी कंपनी से जुड़े समस्त अभिलेख भी साथ लाने को कहा गया है। ईडी इनके बयान दर्ज करके जांच की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें