Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsDrip Irrigation Boosts Crop Yield Farmers in Lalitpur Earn 2 5 Lakhs

ड्रिप इरीगेशन व मल्चिंग से एक एकड़ में उगाए टमाटर, कमायें 02.50 लाख

Lalitpur News - ललितपुर में ड्रिप इरीगेशन और मल्चिंग के माध्यम से किसानों ने फसलों का बेहतर उत्पादन प्राप्त किया है। एक किसान ने 1 एकड़ में टमाटर की खेती कर 4 लाख रुपये की आमदनी की, जिसमें 1.5 लाख रुपये खर्च करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरWed, 15 Jan 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on

ललितपुर। ड्रिप इरीगेशन व मल्चिंग से न्यूमतम पानी के इस्तेमाल से फसलों का बेहतर उत्पादन पाया जा सकता है। जनपद के कई किसानों ने ऐसा करके दिखाया है। एक एकड़ के क्षेत्रफल में टमाटम की खेती से उन्होंने सारे खर्चे निकालकर ढाई लाख रुपये कमाए हैं। इसी तरह से अन्य किसान भी सरकारी योजनाओं के माध्यम से बेहतर लाभ कमा सकते हैं। कृषि विज्ञान केन्द्र खिरिया मिश्र में ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप माइक्रोइरीगेशनत योजनान्तर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण के दौरान सहकारी समितियों के उपाध्यक्ष हरिओम निरंजन ने किसानों से कही। उनके साथ मौजूद प्रगतिशील कृषक महेश ने बताया कि उसने 01 एकड़ भूमि में ड्रिप सिंचाई पद्धति के साथ मल्चिंग का उपयोग कर टमाटर की पौध लगाी थी। जिसमें 01 हजार क्रेट टमाटर का उत्पादन प्राप्त हुआ। बाजार में जिसका भाव 400 रुपये प्रति क्रेट्स मिला। इस तरह कुल आमदनी 4,00,000 रुपये हुई। 1,50,000 रुपये खर्च हटाकर उनको 2,50,000 रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। केवीके के समन्वयक डा. मुकेश चन्द्र ने कृषकों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के उपयोग और लाभों को विस्तार से समझाया तथा इस दिशा में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रयासों की जानकारी दी। सस्य वैज्ञानिक डा. दिनेश तिवारी ने खेती की लागत कम करने के लिए जैविक संशाधनों के सदुपयोग पर बल दिया जबकि डा. अनुज गौतम ने कृषकों को एक एक पशु पालने का आह्वान किया। कार्यक्रम अध्यक्ष ने कहा कि यदि जनपद के किसान ड्रिप सिंचाई के माध्यम से सब्जियां, उद्यान फसलों की खेती शुरू कर दें तो निश्चित ही हम पंजाब और हरियाणा से आगे निकलकर आदर्श प्रस्तुत करेंगे। प्रशिक्षण में जनपद के विभिन्न गांवों से आये 50 कृषकों ने पोर्टेबिल ्प्रिरंकलर, मिनी व माइक्रो ्प्रिरंकलर, ड्रिप सिंचाई पद्धति के संचालन व रखरखाव का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इनके उपयोग से होने वाले लाभों की इनको जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के अंत में जिला उद्यान अधिकारी ने उपस्थित सभी वैज्ञानिकों, प्रशिक्षणाथियों व किसानों को धन्यवाद दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें