Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsDistrict Magistrate Akshay Tripathi Ensures Peaceful Celebrations for Upcoming Festivals

आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाये त्योहार: जिलाधिकारी

Lalitpur News - ललितुपर में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने त्योहारों के दौरान कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक बैठक की। उन्होंने सभी धर्मगुरुओं और नागरिकों से सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरFri, 21 Feb 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाये त्योहार: जिलाधिकारी

ललितुपर। आगामी त्योहार और पर्वों के अवसर पर जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने संग आम जनमानस को सुगम वातावरण मुहैया कराने के लिए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने सम्बंधित अधिकारियों, धर्मगुरुओं, संभ्रान्त नागरिकों व सामाजिक संगठनों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आवश्यक बैठक की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में सभी त्योहार आपसी सौहार्द के साथ मनाये जायेंगे। सभी धर्मगुरु अपने-अपने लोगों को सौहार्दपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने महाशिवरात्रि पर शहर से निकासने वाले जुलूस के रास्तों व मंदिरों के आस पास सफाई, चूना छिड़काव आदि के लिए नगर पालिका, पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शिव बारात के रूट का सभी उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी भ्रमण करेंगे। ईद पर्व पर नगर और ग्रामीण क्षेत्र की 44 मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। इसके लिए सभी ईदगाहों पर प्रात: ही पर्याप्त साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं। होलिका दहन के सम्बंध में बताया गया कि इस वर्ष 854 जगह होली रखी जाएगी। होलिका दहन के लिए चिन्हित स्थलों पर निगरानी रखें। कोई विवाद उत्पन्न न हो। होलिका दहन के एक दिन पूर्व सभी उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी रूट मार्च निकालेंगे। रामनवमी के पर्व पर सभी मंदिरों पर साफसफाई, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। कोई भी शोभायात्रा आपस में आमने सामने न रहें, पहले से रूट क्लियर रहे। अम्बेडकर जयंती के अवसर पर 13 स्थलों पर डा. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थलों पर कार्यक्रम होंगे। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए कहा गया। बैठक के दौरान शहर में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कई सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की गई, जिस पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। तीव्र ध्वनि की शिकायत पर क्षेत्राधिकारियों को डीजे संचालकों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही त्योहारों के दौरान निर्बाध विद्युत और पेयजल आपूर्ति के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत सभी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की ध्वनि कम रखने की हिदायत दी गयी। शहर में भारी वाहनों के आवागमन से दुर्घटनाओं के दृष्टिगत दिन में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित करने के संबंध में यातायात प्रभारी को निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी त्योहार पूरी शान्ति एवं सौहार्द के साथ मनाये जायेंगे। कोई नई परम्परा शुरु नहीं होगी। त्योहारों के दौरान सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक, असत्य व धार्मिक भावना को आहत करने वाली पोस्ट व टिप्पणी न करें। इसकी निगरानी सोशल मीडिया सेल करेगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें