Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ललितपुरDemand for District Hospital Grows as Medical College Services Become Costly

गरीबों के लिए बनाया जाए जिला चिकित्सालय: टीटू

ललितपुर में स्वशासी मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य सेवाएं महंगी होने के कारण गरीबों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है। बुंदेलखंड विकास सेना ने जिला चिकित्सालय की स्थापना की मांग की है। जिला चिकित्सालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरSun, 24 Nov 2024 10:17 PM
share Share

ललितपुर। स्वशासी मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य सेवाएं जिला चिकित्सालय की तुलना में महंगी होने के कारण गरीबों को आने वाले दिनों में समस्या होने वाली है। उनको उपचार के लिए अधिक पैसे खर्च करने होंगे। इन स्थितियों को गंभीरता से लेते हुए बुंदेलखंड विकास सेना ने जिला चिकित्सालय बनाए जाने की मांग उठाई है। कंपनी बाग में बुंविसे प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान गरीब जनता के लिए वरदान रहे जिला चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज में मर्ज होने पर चिंता जताई गई। जिला चिकित्सालय में गरीबों का उपचार नि:शुल्क होता रहा है। वहीं मेडिकल कालेज बनने के बाद स्वास्थ्य सेवाएं पहले से महंगी हो गयी हैं। जिस कारण उपचार पर गरीबों को अधिक पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। इसलिए मेडिकल कालेज के बाद जिला चिकित्सालय की स्थापना परम आवश्यक है। संगठन वरिष्ठ सदस्य राजमल बरया ने कहा कि इसके लिए राज्यमंत्री और सदर विधायक को पहल करनी चाहिए। बुंविसे जिला कमांडेन्ट सुधेश नायक ने प्रदेश सरकार के साथ जिला प्रशासन से जिला चिकित्सालय को पुनस्र्थापित करने के लिए मांग उठाई। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने आन्दोलन छेड़ने की चेतावनी भी दी। बैठक में कदीर खां, फूलचंद रजक, प्रेमशंकर गुप्ता, राजकुमार कुशवाहा, अमर सिंह बुन्देला, प्रदीप साहू, बीडी चन्देल, अमित कुमार, अमित साहू, रामप्रकाश झा, रामस्वरूप राजपूत, भैय्यन कुशवाहा, विनोद चंदेल, प्रमोद कुमार, सुधीर धानुक, राजपाल राजा, आशाराम नगेले, बल्लू कुशवाहा, कामता भट्ट, प्रदीप साहू, देवेन्द्र राजा, अमित जैन, गफूर पेन्टर, टिंकू सोनी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें