Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsDabang Lock Home Claim It Sold After Monetary Dispute in Lalitpur

बेटे को पैसे दिए, मां के मकान पर डाला ताला

Lalitpur News - ललितपुर के मुहल्ला शदनसाह में एक व्यक्ति के पैसे देने के बाद दबंगों ने उसकी मां के मकान पर ताला लगा दिया और दीवार पर मोबाइल नंबर लिखकर उसे बिका हुआ बताया। वृद्ध महिला ने कोतवाली पुलिस में तहरीर दी है...

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरSat, 23 Nov 2024 10:07 PM
share Share
Follow Us on

ललितपुर। कोतवाली सदर अन्तर्गत मुहल्ला शदनसाह में रहने वाले एक व्यक्ति को पैसे देने के बाद उसकी मां के मकान पर दबंगों ने ताला डाल दिया और दीवार पर मोबाइल नंबर लिखकर मकान को बिका हुआ बताया। वृद्ध महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। मोहल्ला सिविल लाइन सदनशाह निवासी मिथलादेवी पत्नी स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद ने सीओ सदर को तहरीर देकर बताया कि उसके बड़े पुत्र नवन कुमार का कुछ लोगों से लेनदेन था। जिस कारण उक्त लोग उसके घर आये दिन आकर धमकाते रहते हैं। इस कारण उसने अपने पुत्र से संबंधि विच्छेद करके संपत्ति से बेदखल कर दिया है। उक्त लोगों ने उसके मकान में ताला डाल दिया है और कुछ अन्य लोगों ने अपने फोन नम्बर अंकित करके मकान को बिका हुआ बताया है। महिला ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करके मकान का ताला तोड़ कब्जा दिलाने की मांग उठाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें