Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsDabang Goons Assault Women and Damage Property Over Loan Dispute in Lalitpur

उधार सामान न देने पर घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़

Lalitpur News - उधार सामान न देने पर घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़तालाबपुरा मार्ग स्थित साईं मंदिर के पास हुई घटना, मुकदमा दर्जललितपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत सा

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरWed, 15 Jan 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
उधार सामान न देने पर घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़

ललितपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत सांई मंदिर के पास उधार सामान देने पर इनकार दबंगों को नागवार गुजरा और उन्होंने घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट करते हुए मोटरसाइकिल व अन्य सामग्री क्षतिग्रस्त कर दी। तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद व दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा करके कार्रवाई प्रारंभ कर दी। तालाबपुरा अंतर्गत साईं मन्दिर के पास रहने वाले पवन कुमार कुशवाहा पुत्र हरिशंकर कुशवाहा ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर को सौंपी तहरीर में बताया कि उसके घर पर किराना की दुकान संचालित होती है। उसके माता - पिता दुकान पर बैठते हैं। मुहल्ला निवासी विनय उर्फ लंकेश साथी रौनक और दो अन्य व्यक्तियों के साथ उसके पापा की दुकान पर पहुंचा और उधार सामान मांगने लगे। मना करने पर इन लोगों ने दुकान में तोडफ़ोड़ कर दी और घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। बंदूक लेकर आए दबंग शिकायत पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। कोतवाली सदर पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके छानबीन शरू कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें