विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों की वैज्ञानिक सोंच ने खींचा ध्यान
फोटो- 2कैप्सन- बच्चों के माडल का जायजा लेतीं अतिथिविज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों की वैज्ञानिक सोंच ने खींचा ध्यानस्टेशन रोड स्थित एक प्राइवेट विद्यालय म
ललितपुर। स्टेशन रोड स्थित एक निजी विद्यालय में शनिवार को कक्षा एक से चार तक के विद्यार्थियों की क्राफ्ट व कक्षा पांच से आठवीं तक के छात्र छात्राओं की विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित हुई। इसमें बच्चों की वैज्ञानिक सोंच ने अतिथियों का ध्यान खींचा। बच्चों ने अपने माडल के संबंध में पूरी जानकारी देकर उसकी उपयोगिता बताई। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि चार्टर्ड एकाउन्टेंट रचना जैन ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। तत्पश्चात उन्होंने प्रदर्शनी हाल के द्वारसूत्र को खोलकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने छात्र छात्राओं की विज्ञान एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने मॉडल्स व प्रोजेक्ट्स के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों में छिपी प्रतिभा उभरकर सामने आती है। उन्होंने सभी उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षक शिक्षिकाओं, अभिभावकों के साथ साथ स्कूल मैनेजमैंट को इस कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी। इस प्रदर्शनी को देखने के लिए अभिभावकों का तांता लगा रहा। एक ओर जहाँ कक्षा एक से चार तक के बेकार वस्तुओं से बने सुंदर सुंदर डेकोरेशन पीस सबको आकर्षित कर रहे थे वहीं दूसरी ओर विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा पाँच से आठ तक के विद्यार्थी उपस्थित अभिभावकों को अपने मॉडल से सम्बन्धित तथ्य बताकर सबका दिल जीत रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।