गरीबों का राशन हजम कर गया कोटेदार, एफआईआर
ललितपुर के तालबेहट ब्लाक के ग्राम पंचायत बरीखुर्द में कोटेदार ने गरीबों के हिस्से का 26 कुंतल गेहूं और 61 कुंतल चावल हजम कर लिया। ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक ने जांच की, जिसमें कोटेदार के...
ललितपुर। तमाम प्रयासों के बावजूद गरीबों की थाली में सेंधमारी थामे नहीं थम रही है। तालबेहट ब्लाक स्थित ग्राम पंचायत बरीखुर्द में कोटेदार गरीबों के हिस्से का 26 कुंतल गेहूं और 61 कुंतल चावल हजम कर गया। ग्रामीणों की शिकायत के बाद पूर्ति निरीक्षण की जांच में यह मामला सामने आया। कोटेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी। गरीबों को भरपेट भोजन मुहैया कराने के लिए सरकारें उनको कभी सस्ती दरों पर तो कभी मुफ्त गेहूं चावल आदि वितरित कर रही हैं। भ्रष्टाचारियों के कारण तमाम जगहों पर यह खाद्यान्न पात्रों तक पहुंच ही नहीं पा रहा है। कोटेदार गरीबों के हिस्से के खाद्यान्न में सेंधमारी कर रहे हैं। तालबेहट ब्लाक स्थित बरीखुर्द ग्राम पंचायत में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। बीते दिनों ग्रामीणों ने खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी को लेकर आला अफसरों से शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद शिकायत की जांच तालबेहट पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार को सौंपी गयी। पूर्ति निरीक्षक ने मौके पर जाकर शिकायतकर्ताओं से पूछताछ करके कोटेदार के अभिलेखों और स्टाक का मिलान किया तो ग्रामीणों की शिकायत सही मिली। दुकान में 26 कुंतल गेहूं और 61 कुंतल चावल स्टाक में नहीं पाया गया। पूर्ति निरीक्षक के सवालों का कोटेदार सेनपाल सिंह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस पर पूर्ति निरीक्षक ने आला अफसरों को इस घटनाक्रम से अवगत कराते हुए संबंधित धाराओं में कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पूर्ति निरीक्षक के मुताबिक गरीबों के खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।