Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ललितपुरCareer Counseling Program at Lalitpur ITI Empowers Students for Future Employment

जिस ट्रेड का प्रशिक्षण ले रहे, उसी में तलाशे रोजगार

ललितपुर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तालबेहट में एक दिवसीय करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी आकांक्षा यादव ने छात्रों को रोजगार की संभावनाओं के बारे में जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरThu, 24 Oct 2024 10:19 PM
share Share

ललितपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तालबेहट में एक दिवसीय करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें जिला सेवायोजन अधिकारी आकांक्षा यादव ने प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं को शांत किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण को गंभीरता से लें। भविष्य में अच्छा करने के यह बहुत जरूरी है। जिला सेवायोजन अधिकारी ने कहा कि आप लोग जिस ट्रेड में प्रशिक्षण ले रहे हैं, उसी में रोजगार व स्वरोजगार की संभावना को तलाशें। इससे आप के सफल होने की अधिक संभावना रहेगी। कारण, आप इस कार्य को बेहतर ढंग से जानते होंगे। उन्होंने संस्थान के छात्र, छात्राओं को रोजगार संगम पोर्टल से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित करते हुये उनकी जिज्ञासाओं के बारे में प्रश्नों को पूछकर उनका समाधान किया। भविष्य में होने वाले रोजगार मेलों में प्रतिभाग के लिए उनको प्रेरित किया। कार्यक्रम में पधारे काउन्सलर गगन चतुर्वेदी ने अभ्यर्थियो को आईटीआई डिप्लोमा के क्षेत्र में उपलबध रोजगार के विभिन्न आयामों के बारे में बताया। कार्यक्रम का समापन करते हुये कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र ने समस्त अतिथियों का आभार जताया। सेवायोजन कार्यालय के इस प्रयास की सराहना करते हुये संस्थान की ओर से अनुरोध किया गया कि उनके प्रशिक्षण संस्थान में भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया जाये। इस अवसर पर जिला सेवायोजन कार्यालय के श्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, अनुदेशक एवं श्री भूपेन्द्र कुमार, वरिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें