पृथक प्रांत के लिए जनजागरण करेगी बुंविसे: टीटू
फोटो- 09कैप्सन- कंपनी बाग में मौजूद बुंविसे के पदाधिकारी व सदस्यगणपृथक प्रांत के लिए जनजागरण करेगी बुंविसे: टीटूअलग राज्य बनने के बाद ही बुन्देलखण्ड क
ललितपुर। बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कंपनी बाग में बुंविसे प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी नवम्बर माह से संगठन पृथक बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सदस्यता और जनजागरण अभियान चलाएगी। संगठन प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि बगैर बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण के क्षेत्र का विकास सम्भव ही नहीं है। आगामी नबम्वर माह से संगठन ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूमकर प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को संगठन का सदस्य बनायेगी। इस तरह पूरे क्षेत्र में लोगों को जागरुक करके प्रांत की मांग को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ठीक चुनाव के वक्त सत्तारूढ़ नेता प्रान्त निर्माण के शिगूफे छोड़ भोलीभाली जनता का वोट ठगते हैं और फिर बाद में उन्हें ठेंगा दिखा देते हैं। बुन्देलखण्ड वर्षों से सूखा, भुखमरी, बेरोजगारी, उद्योगशून्यता, बिगड़ी स्वास्थ्य सेवाएं, टूटी सड़कें, पेयजल समस्या आदि का दंश झेल रहा है। अलग प्रान्त बने बगैर बुन्देलखण्ड का विकास सम्भव नहीं है। बैठक में राजमल बरया, राजकुमार कुशवाहा, फूलचंद रजक, सिद्धार्थ शर्मा, प्रदीप गोस्वामी, अमरसिंह बुन्देला, प्रेमशंकर गुप्ता, हनुमत पहलवान, भैय्यन कुशवाहा, परवेज पठान, टिंकू सोनी, विनोद साहू, कदीर खां आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।