Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsBrother Killed in Drunken Brawl Lalitpur Incident

ललितपुर में पत्थर से कूचकर सगे भाई की हत्या

Lalitpur News - ललितपुर के ग्राम पंचायत जखौरा में शराब के नशे में झगड़े के दौरान एक युवक ने अपने भाई की पत्थर से हत्या कर दी। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया। घटना के बाद पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरTue, 1 April 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
ललितपुर में पत्थर से कूचकर सगे भाई की हत्या

ललितपुर,संवाददाता। थाना जखौरा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत जखौरा में शराब के नशे में झगड़े के दौरान एक युवक ने पत्थर से कूचकर अपने सगे भाई को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और ग्रामीणों से पूछताछ की। मृतक की पत्नी के शिकायती पत्र पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जखौरा थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत जखौरा में रहने वाला 28 वर्षीय रतन लोधी रविवार देर रात शराब के नशे में परिजनों से गाली-गलौज कर रहा था। वह काफी देर तक सभी लोगों को गालियां देकर अभद्रता करता रहा। रात्रि में उसका बड़ा भाई पूरन लोधी भी उससे झगड़ने लगा। दोनों के बीच वाद विवाद बढ़ता चला गया और रतन ने अपनी छत से पूरन के घर पर पथराव किया। जिस कारण आसपास रहने वाले ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गयी। काफी देर बाद गाली गलौज कर रहा रतन छत से नीचे उतरकर घर के बाहर आ गया। तभी उसके बड़े भाई पूरन ने उसे पकड़ लिया। दोनों में हाथापाई होने लगी। इस बीच पूजन ने रतन को जमीन पर पटक दिया और पास में रखा एक पत्थर उठाकर उसके सिर पर मार दिया। दोनों को इस तरह उलझते देख पिता सरमन और छोटे भाई प्रताप ने बीच बचाव का प्रयास किया तो पूरन ने उन पर पत्थर फेंके। इसके बाद पूरन ने रतन की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी। घटना के दौरान प्रताप ने डॉयल 112 पर वारदात की सूचना दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। सुबह पांच बजे परिजनों के साथ मृतक की पत्नी ने थाने जाकर घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी पूजा की तहरीर पर पुलिस ने पूरन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें