किसानों के हित पर हुआ विचार विमर्श
Lalitpur News - बांसी वीपैक्स सहकारी समिति के वार्षिक अधिवेशन में आय व्यय पर विचार करते हुए समिति ने 8 करोड़ रुपये की उधार ग्रहण क्षमता पास की। किसानों ने अपनी कृषि समस्याओं पर चर्चा की और समिति ने विकास के लिए हर...
बांसी। रविवार को बांसी वीपैक्स सहकारी समिति के वार्षिक अधिवेशन में आय व्यय पर विचार के साथ समिति की उधार गृहण क्षमता आठ करोड़ रुपये करने पर मुहर लगाई गई। इस दौरान किसानों के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। समिति परिसर में समिति अध्यक्ष शशिप्रभा सुदामा दुबे की अध्यक्षता में बांसी वीपैक्स सहकारी समिति के वार्षिक अधिवेशन में पिछली कार्रवाई की पुष्टि के बाद विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। किसानों ने कृषि संबंधी अपनी समस्याओं से जिम्मेदारों को अवगत कराया। इसके बाद समिति के आय व्यय पर विचार करते हुए समिति ने 08 करोड़ रुपये की उधार ग्रहण क्षमता पास कर दी। समिति के विकास और किसानों के हित में हर संभव कार्य करने पर सहमति बनी। इस दौरान भाजपा उपाध्यक्ष हरिसिंह बुन्देला, बैंक डायरेक्टर बद्री प्रसाद दुबे, लक्ष्मी शंकर गोस्वामी, संतोष कुमार शर्मा, बलराम सिंह गौर, सुरेश यादव, डा. श्रीपत सहाय, राजाराम सेन, भगवान सिंह यादव, रामेश्वर यादव सहित अनेक किसान मौजूद रहे। संचालन और आभार प्रबंध निदेशक इन्द्रपाल सिंह बुन्देला ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।