Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ललितपुरAwareness Workshop on PM KUSUM Promoting Solar Energy in Agriculture

सौर ऊर्जा के कृषि क्षेत्र में बढ़ावा देना जरूरी

ललितपुर में कृषि विज्ञान केंद्र खिरिया मिश्र में जीआईजेड इंडिया और आईसीएआर नई दिल्ली द्वारा पीएम कुसुम योजना पर जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में किसानों को सौर ऊर्जा के लाभ और...

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरSat, 23 Nov 2024 10:05 PM
share Share

ललितपुर। आज कृषि विज्ञान केंद्र खिरिया मिश्र में जीआईजेड इंडिया और आईसीएआर नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें ‘प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) के संबंध में किसानों को विस्तृत जानकारी दी गयी और कृषि क्षेत्र में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कहा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा. मुकेश चंद्र ने पीएम कुसुम योजना के उद्देश्य, क्रियान्वयन और इसके लाभ पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह योजना भारत सरकार का एक व्यापक प्रयास है। जिसका उद्देश्य कृषि क्षेत्र में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में जीआईजेड इंडिया की ओर से आये मंगलेश डबराल ने इस योजना के बारे में किसानों को कंप्यूटर प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य छोटे और महिला किसानों को पीएम कुसुम के घटक अ के तहत कृषि फोटोवोल्टिक (एग्रीपीवी) की संभावनाओं के बारे में जागरुक करना तथा ऐसे किसानों की पहचान करना जो इस योजना की जरूरत है। पशुपालन वैज्ञानिक डा. अनुज कुमार गौतम ने ऊर्जा संचयन, प्राकृतिक संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए सोलर ऊर्जा से खेती व पशुपालन पर ध्यान देने के लिए कृषकों को जागरुक किया। सस्य वैज्ञानिक डाक्टर दिनेश तिवारी ने सौर ऊर्जा, प्राकृतिक खेती से कृषकों की आमदनी बढ़ाने, खेत की सेहत सुधारने पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में ठंड मंजरी फाउन्डेशन, कृषि अभियान, अंगीकृत ग्राम ककरुआ से ककरुआ कृषक महिला समूह सहित 50 से अधिक किसानों प्रतिभाग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें